Fri, Apr 26, 2024
Whatsapp

हांसी में रैली कर इनेलो ने भरी हुंकार, चौटाला बोले- मजबूर होकर रिहा करेगी सरकार

Written by  Arvind Kumar -- March 02nd 2019 11:26 AM -- Updated: March 02nd 2019 11:28 AM
हांसी में रैली कर इनेलो ने भरी हुंकार, चौटाला बोले- मजबूर होकर रिहा करेगी सरकार

हांसी में रैली कर इनेलो ने भरी हुंकार, चौटाला बोले- मजबूर होकर रिहा करेगी सरकार

हांसी। (संदीप सैणी) इनेलो सुप्रीमो ओपी चौटाला (OP Chautala) ने हांसी में जन अधिकार रैली में कहा कि सरकार को अब मजबूर होकर उन्हें छोड़ना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि मार्च के महीने में वो जनता के बीच आ जाएंगे और उन लोगों को फिर पार्टी में लाने के लिए काम करेंगे जो दूसरी जगह चले गए हैं। ओपी चौटाला ने कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनावों के लिए कमर कस लेने के लिए कहा। ओपी चौटाला ने कहा कि ताऊ देवीलाल ने कहा था कि सरकार जनता के लिए होती है, लेकिन अब जो सरकार बनी हुई है वो जनता की नहीं है। [caption id="attachment_263798" align="aligncenter" width="700"]Hansi Rally ओपी चौटाला ने कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनावों के लिए कमर कस लेने के लिए कहा[/caption] रैली में ओमप्रकाश चौटाला ने वादों की झड़ी लगा दी और ऐलान किया कि सत्ता में आते ही पहली कलम के साथ स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशें लागू की जाएंगी। उन्होंने सैनिकों के लिए घोषणा करते हुए कहा कि इनेलो के सत्ता में आने के बाद सैनिकों को 100 गज का प्लाट मकान बनाने के लिए दिया जाएगा व उनके परिजनों के लिए 10 हजार मासिक पेंशन लागू की जाएगी। ओपी चौटाला ने कहा कि चौधरी देवीलाल ने बुढ़ापा पेंशन शुरू की थी। उस वक्त 100 रुपये महीने की शुरु की गई थी, लेकिन हमारी सरकार बनने के बाद रोजाना 100 रुपये पेंशन दी जाएगी। [caption id="attachment_263799" align="aligncenter" width="700"]OP Chautala रैली में ओमप्रकाश चौटाला ने वादों की झड़ी लगा दी[/caption] यह भी पढ़ें : रणदीप सुरजेवाला ने जींद में क्यों कही नरवाना का मंजर दोहराने की बात ? ओमप्रकाश चौटाला अपने भाषण के दौरान दो बार अचानक ही रुक गए। जिसके बाद अभय चौटाला ने मंच पर जाकर उनसे बात की और फिर उन्होंने भाषण शुरू किया। [caption id="attachment_263797" align="aligncenter" width="700"]Hansi Rally जो लोग इनेलो से छोड़कर गए हैं वो आने वाले चुनावों में लोकसभा व विधानसभा के दरवाजे तक नहीं पहुंच पाएंगे: अभय[/caption] वहीं अभय चौटाला ने रैली को संबोधित करते हुए कहा जो लोग इनेलो से छोड़कर गए हैं वो आने वाले चुनावों में लोकसभा व विधानसभा के दरवाजे तक नहीं पहुंच पाएंगे। यह भी पढ़ेंकेंद्रीय मंत्री Rao Inderjit Singh का सीएम की दावेदारी को लेकर छलका दर्द


Top News view more...

Latest News view more...