Advertisment

करोलबाग के होटल में लगी आग, जान बचाने के लिए कूदा अफसर पर हो गई मौत

author-image
Arvind Kumar
Updated On
New Update
करोलबाग के होटल में लगी आग, जान बचाने के लिए कूदा अफसर पर हो गई मौत
Advertisment
नई दिल्ली। करोलबाग में स्थित एक होटल में लगी आग में अब तक 17 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। बताया जा रहा है कि ज्यादातर मौतें दम घुटने की वजह से हुई हैं। हालांकि अभी तक आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है। आग लगने की इस घटना में 45 साल के आईआरएस सुरेश कुमार की मौत की खबर है।
Advertisment
IRS Officer सुरेश कुमार झंडेवालान में आयकर विभाग में असिस्टेंट कमिश्नर थे सुरेश कुमार झंडेवालान में आयकर विभाग में असिस्टेंट कमिश्नर थे और हरियाणा के पंचकूला के रहने वाले थे। बताया जा रहा है कि आग लगने के दौरान वो चौथी मंजिल से कूद गए जिस कारण उनके सिर पर चोट लगी और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। मौत की सूचना मिलने के बाद सुरेश की पत्नी सदमे में है। यह भी पढ़ें : टिकट चैकिंग के लिए फ्लाइंग पहुंची तो बस कंडक्टर ने बम की अफवाह फैला भगा दी सवारियां?

उधर दिल्ली सरकार ने मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है।

-
fire-in-hotel ptc-news delhi-news karol-bagh suresh-kumar fire-incident haryana-news-in-hindi 17-died irs-officer
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment