Sun, Dec 14, 2025
Whatsapp

एनकाउंटर में तीन आतंकी ढेर, पाकिस्तान का आतंकवादी 'फौजी बाबा' भी मारा गया

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- June 03rd 2020 12:51 PM -- Updated: June 03rd 2020 01:03 PM
एनकाउंटर में तीन आतंकी ढेर, पाकिस्तान का आतंकवादी 'फौजी बाबा' भी मारा गया

एनकाउंटर में तीन आतंकी ढेर, पाकिस्तान का आतंकवादी 'फौजी बाबा' भी मारा गया

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में सेना लगातार आतंकियों का सफाया कर रही है। आए दिन घाटी से एनकाउंटर की खबरें सामने आ रही है। इन एनकाउंटरों में अब तक कई आतंकी मारे गए हैं। आज सुबह एनकाउंटर में तीन आतंकवादी मारे गए, ये तीनों जैश-ए-मोहममद से ताल्लुक रखते थे। IG जम्मू-कश्मीर पुलिस विजय कुमार ने कहा कि इनमें से एक पाकिस्तानी आतंकवादी था, इसका नाम फौजी बाबा था। 28 मई जो IED मिली थी उसमें इसकी बहुत बड़ा हादसा करने की मंशा थी। इससे पहले मंगलवार को नियंत्रण रेखा के करीब जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में सेना ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया था। उनके कब्जे से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद हुए थे। चार दिनों तक चलने वाले इस ऑपरेशन में हथियारों की बड़ी खेप बरामद हुई, जिसमें 2 एके 47 राइफल, एक एम 16 ए 2 राइफल, एक पिस्तौल, एक यूबीजीएल और साथ ही गोला-बारूद और ग्रेनेड शामिल थे। वहीं मंगलवार को अवंतीपोरा के त्राल के सिमोह इलाके में शुरू हुई मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया। ---PTC News---


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK