Tue, Apr 16, 2024
Whatsapp

जींद उपचुनाव : 31 को होगी काउंटिंग, स्ट्रांग रूम के बाहर जेजेपी के 'सिपाही' तैनात

Written by  Arvind Kumar -- January 30th 2019 10:58 AM -- Updated: January 30th 2019 02:05 PM
जींद उपचुनाव : 31 को होगी काउंटिंग, स्ट्रांग रूम के बाहर जेजेपी के 'सिपाही' तैनात

जींद उपचुनाव : 31 को होगी काउंटिंग, स्ट्रांग रूम के बाहर जेजेपी के 'सिपाही' तैनात

जींद। उपचुनाव का रिजल्ट आने के लिए अब कुछ ही समय रह गया है। ऐसे में प्रत्याशियों के साथ-साथ सियासतदानों की धड़कने बढ़ गई हैं। अर्जुन स्टेडियम में बने मतगणना केंद्र पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। यहां पर 31 जनवरी को सुबह 8 बजे से मतों की गणना शुरू हो जाएगी। [caption id="attachment_248249" align="aligncenter" width="448"]EVM अर्जुन स्टेडियम में 8 बजे से होगी मतों की गणना[/caption] सुरक्षा अधिकारियों के मुताबिक मतगणना केंद्र पर 10 सीसीटीवी कैमरे लगाकर सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित किया गया है। स्ट्रॉंग रूम के हर गेट पर दो-दो कैमरे लगाए गए हैं। अर्जुन स्टेडियम के पूरे कैम्पस में तथा बाहर की गतिविधियों पर भी कैमरों की मदद से नजर रखी जा रही है। [caption id="attachment_248248" align="aligncenter" width="448"]Jind Election मतगणना केंद्र पर 10 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं[/caption] यह भी पढ़ेंजींद उपचुनाव : गांवों में 87 तो शहर में 72 प्रतिशत पोलिंग, बूथ 116 पर 100 फीसदी मतदान ईवीएम मशीनों की सुरक्षा पुलिस प्रशासन तो कर ही रहा है। साथ ही जेजेपी के सिपाही भी दिन-रात ईवीएम की सुरक्षा में डटे हैं। किसी भी गड़बड़ी की आशंका के चलते जेजेपी के कार्यकर्ताओं अर्जुन स्टेडियम के बाहर डेरा डाले बैठे हैं। [caption id="attachment_248250" align="aligncenter" width="448"] स्ट्रांग रूम के बाहर ईवीएम की सुरक्षा में तैनात जेजेपी कार्यकर्ता[/caption] आपको बता दें कि उपचुनाव में 174 बूथों पर पर मतदान हुआ था। इसके लिए 174 ईवीएम का इस्तेमाल किया गया है।मतगणना के लिए 14 टेबल लगाई जा रही हैं। मतगणना 13 राउंड में की जाएगी। अधिकारियों के मुताबिक दोपहर 12 बजे तक मतगणना का काम पूरा हो जाएगा।


Top News view more...

Latest News view more...