Sat, Apr 27, 2024
Whatsapp

करनाल पुलिस ने चार आतंकियों को किया गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद

Written by  Vinod Kumar -- May 05th 2022 12:38 PM -- Updated: May 06th 2022 06:12 PM
करनाल पुलिस ने चार आतंकियों को किया गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद

करनाल पुलिस ने चार आतंकियों को किया गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद

करनाल जिला पुलिस ने चार संदिग्ध आतंकवादियों को पकड़ा है। पकड़े गए आतंकियों से हथियारों के अलावा बड़ी मात्रा में गोलियां और बारूद के कंटेनर बरामद हुए हैं। बताया जा रहा है कि ये आतंकी पंजाब से दिल्ली जा रहे थे। खुफिया जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने सुबह 4 बजे मधुबन के पास से इन्हें गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कंटेनर में आरडीएक्स हो सकता है। इसकी जांच के लिए बम निरोधक दस्ता बुलाया गया है। पकड़े गए आतंकी खालिस्तान से संबंधित बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि चारों के तार आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़े हुए हैं। इन्हें पकड़ने के लिए IB के साथ पंजाब पुलिस और हरियाणा पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया था। Karnal Police terrorists arrested Karnal terrorists haryana terrorists गाड़ी में भारी मात्रा में विस्फोटक होने की संभावना थी, इसलिए संदिग्धों की गाड़ी की तलाशी रोबोट की मदद से ली गई। पकड़े गए आतंकियों से इतनी गोलियां और बारूद मिला है, जिससे ये लोग कई जगहों पर बड़ी वारदातों को अंजाम दे सकते थे। करनाल के पुलिस अधीक्षक गंगा राम पुनिया ने पूरे मामलने की जानकारी देते हुए कहा कि पकड़े गए युवकों का नाम गुरप्रीत, अमनदीप, परमिंदर, भुपिंदर है। खालिस्तानी आतंकी रिंडा ने ड्रोन के जरिये पाकिस्तान से फिरोजपुर में ये हथियार भेजे थे। पकड़े गए आतंकियों में से तीन फिरोजपुर और एक लुधियाना का रहने वाला है। इसमे मुख्य आरोपी की दूसरे आतंकी से जेल में मुलाकात हुई थी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने करनाल से पकड़े गए चार आतंकियों के बारे में बयान दिया है। मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि इनका संबंध हरियाणा से नहीं है और पंजाब से मिली इनपुट के आधार पर इनकी गिरफ्तारी हुई है। यह आतंकवादी संगठन से संबंधित हैं। फिलहाल सुरक्षा एजेंसी इन से पूछताछ कर रही हैं।  


Top News view more...

Latest News view more...