Advertisment

खुल गई महागठबंधन की गांठ? अब अपनी-अपनी राह माया-अखिलेश!

author-image
Arvind Kumar
Updated On
New Update
खुल गई महागठबंधन की गांठ? अब अपनी-अपनी राह माया-अखिलेश!
Advertisment
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी को सत्ता से बेदखल करने के लिए बने महागठबंधन की गांठ खुलती नजर आ रही है। उत्तर प्रदेश में होने वाले उपचुनाव में दोनों बड़े सियासी दलों ने अपनी-अपनी राह चुन ली है! एक तरह जहां बसपा सुप्रीमो मायावती ने सोमवार को ऐलान कर दिया कि यूपी में 11 विधानसभा सीटों पर होने वाले आगामी उपचुनाव में उनकी पार्टी अकेले मैदान में उतरेगी। वहीं जब इस बारे में अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया लेनी चाही तो पहले उन्होंने अनभिज्ञता जताई। बाद में अखिलेश यादव ने कहा कि अब वो भी अपने साधन और अपने संसाधनों से चुनाव लड़ेंगे।
Advertisment
यह भी पढ़ें : हुड्डा बोले- भाजपा की जीत के चर्चे कम, मेरी हार की चर्चा ज्यादा ऐसे में लोकसभा चुनाव से पहले एसपी, बीएसपी और आरएलडी के बीच हुआ गठबंधन टूटने के कगार पर पहुंच चुका है। अब मात्र इसका औपचारिक ऐलान बाकी है। Maya Akhilesh 1 खुल गई महागठबंधन की गांठ? अब अपनी-अपनी राह माया-अखिलेश! इस पर बसपा प्रमुख मायावती का कहना है कि यह कोई स्थाई विराम नहीं है। यदि हम भविष्य में महसूस करते हैं कि सपा प्रमुख अपने सियासी कामकाज में सफल होते हैं, तो हम फिर से एक साथ काम करेंगे। लेकिन अगर वह सफल नहीं होते हैं, तो हमारे लिए अलग से काम करना अच्छा रहेगा। इसलिए हमने अकेले उपचुनाव लड़ने का फैसला किया है।
Advertisment
यह भी पढ़ें : तंवर के चुनाव ना लड़ने पर बराला ने कसा तंज, कही ये बात —-PTC NEWS—
पीटीसी की खबरें देखने के लिए सब्सक्राइब करें यू ट्यूब चैनल
-
by-polls mahagathbandhan ptc-news bsp-cheif-mayawati up-former-cm-akhilesh-yadav
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment