Sat, Jul 26, 2025
Whatsapp

गुरुग्राम बिल्डिंग हादसा: 16 घंटे बाद मलबे में दबे व्यक्ति को जिंदा निकाला गया, महिला को बचाने की कोशिशें जारी

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- February 11th 2022 12:41 PM -- Updated: February 11th 2022 12:44 PM
गुरुग्राम बिल्डिंग हादसा: 16 घंटे बाद मलबे में दबे व्यक्ति को जिंदा निकाला गया, महिला को बचाने की कोशिशें जारी

गुरुग्राम बिल्डिंग हादसा: 16 घंटे बाद मलबे में दबे व्यक्ति को जिंदा निकाला गया, महिला को बचाने की कोशिशें जारी

बीती शाम दिल्ली से सटे गुरुग्राम के सेक्टर 109 में स्थित चिंतल पैराडाइसो के डी टावर में एक बिल्डिंग के एक के बाद एक अचानक से छह फ्लोर्स की छत्तें गिर गई थी। इस हादसे में इंडियन रेलवे इंजीनियरिंग सर्विस के ऑफिसर अरुण कुमार श्रीवास्तव मलबे में दबे हुए थे। पूरे 16 घंटे बाद अब उन्हें जिंदा निकाला गया है। कल से उनके पैर का निचला हिस्सा मलबे में फंसा हुआ था। मलबे से निकालने के बाद अरुण कुमार श्रीवास्तव को प्राथमिक उपचार देने के बाद एंबुलेंस में अस्पताल ले जाया गया। अब टीमें पहली मंज़िल पर मलबे में फंसी महिला को निकालने में लगी हैं। इस हादसे की जांच अतिरिक्त ज़िलाधीश विश्राम कुमार मीणा को सौंपी गयी है। Gurugram roof collapse: Police register case against builder, investigation underway बता दें कि चिंतल पैराडाइसो हाई राइज सोसाइटी में गुरुवार शाम करीब सवा 6 बजे एक दर्दनाक हादसा हुआ. इस सोसाइटी के डी ब्लॉक में छठे मंजिल के फ्लैट में रेनोवेशन का काम चल रहा था। उसी दौरान ड्राइंग रूम का फ्लोर भरभरा कर नीचे गिर गया, जिसके बाद छठे फ्लोर से नीचे ग्राउंड फ्लोर तक के सभी फ्लैट के छत और फ्लोर क्षतिग्रस्त हुए। Chintels Paradiso Housing Society Gurugram Sector 109 building collapse haryana हालांकि बताया जा रहा है कि छठे फ्लोर से ग्राउंड फ्लोर तक कुछ फ्लैट बंद थे, उनमें कोई नहीं रहता था, लेकिन बाकी फ्लैट में हादसे के वक्त मौजूद कुछ लोगों के मलबे की चपेट में आने की आशंका थी। हादसे में कई लोग घायल हुए हैं, जबकि एक महिला की मौत की पुष्टि है। मृतक महिला के पति की शिकायत के आधार पर बिल्डर पर मामला दर्ज कर लिया गया है। Gurugram roof collapse: Police register case against builder, investigation underway


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK