Fri, Apr 26, 2024
Whatsapp

शहीद सुरेंद्र कुमार का पैतृक गांव में हुआ अंतिम संस्कार, डीएसपी हत्या मामले की होगी न्यायिक जांच

Written by  Vinod Kumar -- July 21st 2022 05:23 PM
शहीद सुरेंद्र कुमार का पैतृक गांव में हुआ अंतिम संस्कार, डीएसपी हत्या मामले की होगी न्यायिक जांच

शहीद सुरेंद्र कुमार का पैतृक गांव में हुआ अंतिम संस्कार, डीएसपी हत्या मामले की होगी न्यायिक जांच

चंडीगढ़: डीएसपी सुरेंद्र कुमार हत्या मामले की न्यायिक जांच होगी। इसके साथ क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन की भी जांच होगी। यह जांच मुख्यमंत्री की कंसल्टेशन के बाद ही करवाई जा रही है। यह जानकारी हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने दी है। अनिल विज ने कहा कि परिस्थितियों के मुताबिक ही पुलिस विभाग अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करता है। खनन विभाग हमें सूचित करता है। इसी के आधार पर अवैध खनन साइट पर जरूरत के अनुसार पुलिस कर्मी जाते हैं। कई बार एसपी भी खुद कार्रवाई के लिए जाते हैं। पुलिस को पूरी हिदायत दी गई है जहां भी माइनिंग का केस आप के सामने आए। उसे से सख्ती से निपटा जाए। Gyanvapi masjid, Gyanvapi survey, Anil Vij वहीं, हिसार के सारंगपुर में आज शहीद डीएसपी सुरेंद्र सिंह का अंतिम संस्कार किया गया। राजकीय सम्मान के साथ डीएसपी सुरेंद्र सिंह को आखिरी विदाई दी गई। इससे पहले हिसार के सिविल अस्पताल से उनके पार्थिव शरीर के साथ उनके गांव सारंगपुर तक अंतिम यात्रा निकाली गई। जहां लोगों ने फूल बरसाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी और फिर उन्हें आखिरी विदाई दी। बता दें कि खनन माफिया ने दो दिन पहले ही डंपर से कुचलकर उनकी हत्या की थी। नूंह के तावडू में खनन माफिया पर कार्रवाई के दौरान उनपर डंपर चढ़ा दिया गया था और उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी। पुलिस ने हत्याकांड में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।ट हरियाणा सरकार ने डीएसपी सुरेंद्र सिंह को शहीद का दर्जा देने के साथ 1 करोड़ रुपया और परिवार को नौकरी देने का ऐलान किया था। सीएम मनोहर लाल ने हत्या के बाद कहा था कि हम उनके परिवार के साथ खड़े हैं।


Top News view more...

Latest News view more...