Fri, Apr 26, 2024
Whatsapp

25000 रूपये का ईनामी मोस्ट वांटेड अपराधी अवैध हथियारों सहित काबू

Written by  Arvind Kumar -- September 02nd 2020 05:56 PM
25000 रूपये का ईनामी मोस्ट वांटेड अपराधी अवैध हथियारों सहित काबू

25000 रूपये का ईनामी मोस्ट वांटेड अपराधी अवैध हथियारों सहित काबू

सोनीपत। ईनामी एवं मोस्ट वांटेड बदमाशों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत सोनीपत जिले से 25000 रूपये के ईनामी एवं मोस्ट वांटेड अपराधी को अवैध हथियारों सहित गिरफतार किया गया है। हरियाणा पुलिस प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि गिरफतार आरोपी की पहचान देवेन्द्र निवासी पुरबालयाण जिला मुज्जफरनगर यूपी के रूप में हुई है। अपराधी की गिरफ्तारी से हत्या, हत्या का प्रयास, चोरी, लूट व आर्म्स एक्ट के लगभग आधा दर्जन मामलों को खुलासा हुआ है। उन्होंने बताया कि सीआईए की टीम अपराधियों एंव असामाजिक तत्वों की खोज में बड़वासनी नहर पुल की सीमा में मौजूद थी कि इन्हें अपने विश्वस्त सूत्रों से पता चला कि 25 हजार रूपये का ईनामी एवं मोस्टवांटेड अपराधी देवेन्द्र अवैध हथियारों सहित किसी अपराधिक घटना को अन्जाम देने की फिराक में घूम रहा है। Most-wanted carrying a reward of Rs 25000 arrested in Sonipat इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा अविलम्ब कार्रवाई करते हुये आरोपी को धर दबोचा। तलाशी लेने पर इसके कब्जा से एक अवैध देशी पिस्तौल व दो जिन्दा कारतूस मिले। प्रारंभिक पूछताछ में खुलासा हुआ कि देवेन्द्र ने वर्ष 2009 में अपने साथियों के साथ मिलकर एक व्यक्ति का अपहरण कर गोली मारकर हत्या करने की घटना को अन्जाम दिया था। इस घटना का थाना सदर सोनीपत में अभियोग दर्ज किया गया था। पुलिस द्वारा इस पर 25 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया था। न्यायालय द्वारा इसे वर्ष 2011 में फरार आरोपी घोषित किया था। ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...