Sun, Dec 14, 2025
Whatsapp

...जब नकली इनकट टैक्स ऑफिसर बनकर ज्वेलर की दुकान में पहुंच गईं दो युवतियां

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- August 20th 2020 09:52 AM
...जब नकली इनकट टैक्स ऑफिसर बनकर ज्वेलर की दुकान में पहुंच गईं दो युवतियां

...जब नकली इनकट टैक्स ऑफिसर बनकर ज्वेलर की दुकान में पहुंच गईं दो युवतियां

जींद। (अमरजीत खटकड़) जींद के मेन बाजार में स्थित एक ज्वेलरी की दुकान पर दो युवतियां फिल्मी अंदाज में नकली इनकम टैक्स ऑफिसर बन कर पहुंची। युवतियों ने दुकानदार को बताया कि इनकम टैक्स विभाग में आपके खिलाफ शिकायत है और दुकान में जो हिसाब किताब से जुड़े हुए कागजात हैं वो दिखाए। इस पर दुकानदार ने कागज दिखा दिए। वहीं दोनों युवतियों ने दुकानदार पर 1 लाख 35 हजार इनकम टैक्स जुर्माना व 13 गहने जो लाखों रुपए के थे देने की बात कही। जिस पर दुकानदार ने आपत्ति जताई। आपत्ति जताए जाने के बाद दोनों युवतियों और दुकानदार में तू तू मैं मैं हो गई जिसके चलते आस-पड़ोस के दुकानदार भी इकट्ठा हो गए। काफी हंगामा होने के बाद बात पुलिस तक पहुंच गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों युवतियों को पुलिस थाने बुला लिया और जब दोनों युवतियों के पहचान पत्र देखें तो वह फर्जी मिले। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। Nakli income tax officer | Fake Raid on Jeweler shop दुकान मालिक रवि का कहना है कि दो युवतियां उसकी दुकान पर पहुंची और अपने आप को इनकम टैक्स अधिकारी बताया और कहा कि उसके खिलाफ शिकायत है और वे सर्च वारंट लेकर आई हैं। दुकान का हिसाब किताब संबंधी कागजात मांगे तो युवतियों ने उससे 1 लाख 35 हजार और 13 गहने जो कीमती थे, देने की बात कही। जिस पर उसने पैसे व गहने देने से मना कर दिया जिसके चलते उन युवतियों से कहासुनी हो गई और आसपास के दुकानदार इकट्ठा हो गए ओर पुलिस को शिकायत दी। Nakli income tax officer | Fake Raid on Jeweler shop वहीं डीएसपी रोहतास ढुल ने बताया कि उन्हें दो युवतियों के खिलाफ शिकायत प्राप्त हुई है जो नकली इनकम टैक्स ऑफिसर बन कर आई हैं। युवतियों से पहचान पत्र मांगे गए हैं जिनकी जांच पड़ताल की जा रही है। जांच होने के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी के आधार पर कार्रवाई कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि एक युवती जींद से है और दूसरी दिल्ली से है, पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है। ---PTC NEWS---


  • Tags

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK