Sat, Apr 27, 2024
Whatsapp

कोरोना के खिलाफ जंग में गेमचेंजर साबित हो सकती है ये नेजल वैक्सीन, भारत बायोटेक ने किया है निर्माण

Written by  Vinod Kumar -- January 31st 2022 12:18 PM -- Updated: January 31st 2022 01:36 PM
कोरोना के खिलाफ जंग में गेमचेंजर साबित हो सकती है ये नेजल वैक्सीन, भारत बायोटेक ने किया है निर्माण

कोरोना के खिलाफ जंग में गेमचेंजर साबित हो सकती है ये नेजल वैक्सीन, भारत बायोटेक ने किया है निर्माण

Nasal vaccine: कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए सरकार ने टीकाकरण (Corona Vaccination) पर ज्यादा जोर दिया है। देश में वैक्सीन की दोनों डोज के साथ साथ में बूस्टर डोज लगने भी शुरू हो गए। वहीं इस बीच कई टीकों का ट्रायल भी जारी है। हाल ही में भारत बायोटेक को बूस्टर डोज के रूप में उसके इंट्रानैजल कोविड-19 वैक्सीन के तीसरे चरण के ट्रायल को सरकार ने मंजूरी दी है। वहीं, इस बीच नेजल वैक्सीन की काफी चर्चा है। बताया जा रहा है कि यह वैक्सीन कोरोना के खिलाफ गेम चेंजर साबित हो सकती है। दिल्ली में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में सीनियर महामारी विशेषज्ञ डॉ संजय राय ने कहा है कि ट्रायल के दौरान अगर यह म्यूकोसल इम्युनिटी प्रदान करती है तो कोरोना के खिलाफ लड़ाई में यह वैक्सीन गेम चेंजर साबित हो सकती है। Bharat Biotech Developing Coroflu one Drop COVID-19 Nasal Vaccine डॉ राय ने कहा, ‘अगर यह टीका म्यूकोसल प्रतिरक्षा प्रदान करता है, तो यह मानव जाति के लिए एक बड़ी उपलब्धि होगी. दुनिया भर में 33 टीके हैं लेकिन संक्रमण को रोकने में कोई भी प्रभावी नहीं है। हम उम्मीद कर रहे हैं कि यह टीका म्यूकोसल प्रतिरक्षा प्रदान करेगी जो आगे संक्रमण को रोक सकती है।’ Russia tests COVID-19 vaccine as nasal spray for children एम्स के सीनियर महामारी विशेषज्ञ ने कहा कि उम्मीद है कि सभी स्तर पर सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणाली को मजबूत करना समय की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि यह आखिरी महामारी नहीं है। हमें भविष्य की महामारियों के लिए तैयार रहना चाहिए और इससे निपटने के लिए हमें सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणाली को मजबूत करने की आवश्यकता है। Bharat Biotech ड्रग्स कंट्रोलर जनरल आफ इंडिया (Drugs Controller General of India-DCGI) ने हैदराबाद स्थित बूस्टर खुराक के रूप में भारत बायोटेक की इंट्रानेजल COVID-19 वैक्सीन के तीसरे चरण के क्लीनिकल ट्रायल के लिए अनुमति दे दी है। ट्रायल नौ अलग-अलग जगहों पर किया जाएगा। गौरतलब है कि इस महीने की शुरुआत में DCGI की विषय विशेषज्ञ समिति (SEC) ने भारत बायोटेक को अपनी इंट्रानेजल वैक्सीन (BBV154) के ट्रायल के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दी थी।


Top News view more...

Latest News view more...