Sun, Apr 28, 2024
Whatsapp

अब HRMS से होंगे हरियाणा के कर्मचारियों और अधिकारियों के तबादले

Written by  Arvind Kumar -- October 12th 2020 10:12 AM
अब HRMS से होंगे हरियाणा के कर्मचारियों और अधिकारियों के तबादले

अब HRMS से होंगे हरियाणा के कर्मचारियों और अधिकारियों के तबादले

चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने कर्मचारियों/अधिकारियों के स्थानांतरणह्यूमन रिसोर्स मैनेजमैंट सिस्टम’ (HRMS) के माध्यम से जारी करने के निर्देश दिए हैं। स्थानांतरित होने वाले कर्मचारियों/अधिकारियों को भी अपनी ज्वाइनिंग व रिलीविंग रिपोर्ट एचआरएमएस पर अपलोड करनी होगी। यह भी पढ़ें: शहीद परिवार को 50 लाख की सहायता व देंगे सरकारी नौकरी : कृषि मंत्री [caption id="attachment_439156" align="alignleft" width="384"]Haryana Govt employee, Transfer from HRMS Portal, Joining After Transfer Tab, Employees Transfer New Guideline, Haryana Govt Transfer Policy, अब HRMS से होंगे हरियाणा के कर्मचारियों और अधिकारियों के तबादले[/caption] एक सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अगर स्थानांतरण से संबंधित कर्मचारी/अधिकारी की ज्वाइनिंग व रिलीविंग रिपोर्ट उसकी अप्वाइंटिंग-अथोरिटी तथा कार्यालय-प्रमुख/डीडीओ द्वारा एचआरएमएस पर अपलोड नहीं की जाती है तो स्थानांतरित हुए प्रत्येक कर्मचारी/अधिकारी को intrahry.gov.in लॉग-इन करना होगा, तत्पश्चात Joining After Transfer का टैब क्लिक करके अपनी ज्वाइनिंग व रिलीविंग रिपोर्ट स्वयं अपलोड करनी होगी। [caption id="attachment_439158" align="aligncenter" width="700"]Haryana Govt employee, Transfer from HRMS Portal, Joining After Transfer Tab, Employees Transfer New Guideline, Haryana Govt Transfer Policy, अब HRMS से होंगे हरियाणा के कर्मचारियों और अधिकारियों के तबादले[/caption]

उन्होंने आगे बताया कि स्थानांतरण के कारण वेतन संबंधी होने वाले कई विवादों को सुलझाने में भी इस नए मॉड्यूल से मदद मिलेगी। यह भी पढ़ेंप्रदेश में सरकार नहीं यहां तो अंधेर नगरी चौपट राजा है: अभय चौटाला [caption id="attachment_439159" align="aligncenter" width="700"]Haryana Govt employee, Transfer from HRMS Portal, Joining After Transfer Tab, Employees Transfer New Guideline, Haryana Govt Transfer Policy, अब HRMS से होंगे हरियाणा के कर्मचारियों और अधिकारियों के तबादले[/caption] हरियाणा के मुख्य सचिव की ओर से जारी दिशा-निर्देशों में प्रदेश के सभी प्रशासनिक सचिवों और विभागों के प्रमुखों से कहा गया है कि वे इन निर्देशों की सख्ती से अनुपालना करवाएं।


Top News view more...

Latest News view more...