Sun, Apr 28, 2024
Whatsapp

कुंडू बोले- विपक्ष के नेताओं का रिमोट कंट्रोल सीएम मनोहर लाल खट्टर के हाथ में

Written by  Arvind Kumar -- August 29th 2020 10:14 AM
कुंडू बोले- विपक्ष के नेताओं का रिमोट कंट्रोल सीएम मनोहर लाल खट्टर के हाथ में

कुंडू बोले- विपक्ष के नेताओं का रिमोट कंट्रोल सीएम मनोहर लाल खट्टर के हाथ में

रोहतक। (अंकुर सैनी) महम के विधायक बलराज कुंडू ने फिर एक बार हरियाणा सरकार और विपक्षी दलों के नेताओं को आड़े हाथों लेते हुए उनसे किसानों के साथ किये गए धोखे और विश्वासघात के लिए माफी मांगने को कहा। उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा और अन्य नेताओं ने विधानसभा सत्र के दौरान किसानों के मुद्दे पर चुप्पी साधकर जो पाप किया है उसे अन्नदाता कभी माफ नहीं कर पायेगा क्योंकि सब जानते हैं कि ये अध्यादेश किसान और कृषि समुदाय को पूरी तरह बर्बाद करके रख देंगे लेकिन फिर भी खुद को किसानों का हितैषी बताने वाले हरियाणा के तमाम बड़े नेता मोनी बाबा बने क्यों हैं? कुंडू ने कहा कि विपक्ष का हाल देखकर ऐसा लगता है कि उनका रिमोट कंट्रोल पूरी तरह से किसान विरोधी मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के हाथों में है और वे लोग सिर्फ उतना ही बोलते हैं जितना बोलने को उन्हें खट्टर साहब इजाजत देते हैं। Opposition Leaders Remote Control in the hands of CM Manohar Lal Khattar says Kundu वहीं निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने कहा कि पंजाब विधानसभा जब किसान विरोधी 3 कृषि अध्यादेशों के खिलाफ प्रस्ताव पास कर सकती है तो हरियाणा सरकार और यहां का विपक्ष क्यों किसान, मजदूर और कमेरे वर्ग का दुश्मन बना हुआ है? कुंडू ने कहा कि पंजाब द्वारा तीन किसान विरोधी अध्यादेशों के लिए खिलाफ जो प्रस्ताव पास किया गया है उसके लिए पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह बधाई के पात्र हैं जिन्होंने अन्नदाता के दर्द को समझकर प्रस्ताव पास किया है। कुंडू ने मांग उठाते हुए कहा कि हरियाणा सरकार के साथ-साथ तमाम विपक्ष के नेता इन तीन किसान विरोधी अध्यादेशों के खिलाफ प्रस्ताव पास करके केंद्र सरकार को भेजें ताकि कृषि और उससे जुड़े कमेरे वर्ग को बर्बाद होने से बचाया जा सके। ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...