Fri, Apr 26, 2024
Whatsapp

आंदोलन को तेजी देने के लिए एकमंच पर आएंगी विपक्षी पार्टियां, जन संसद का होगा आयोजन

Written by  Arvind Kumar -- January 17th 2021 04:58 PM
आंदोलन को तेजी देने के लिए एकमंच पर आएंगी विपक्षी पार्टियां, जन संसद का होगा आयोजन

आंदोलन को तेजी देने के लिए एकमंच पर आएंगी विपक्षी पार्टियां, जन संसद का होगा आयोजन

नई दिल्ली। किसानों के आंदोलन को और तेजी देने के लिए देश की सभी विपक्षी पार्टियां एक प्लेटफार्म पर एक साथ आएंगी। इसे लेकर किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि राजनीतिक पार्टियों की अहम भूमिका है। इसके लिए विपक्षी पार्टियों को एक मंच पर इकट्ठा करेंगे। जिसका नाम जन संसद रखा गया है। इसमें राजनीतिक पार्टियां तय करेंगी कि उनका इन कानूनों को लेकर क्या विचार है। सभी पार्टियां मिलकर विचार करेंगी। [caption id="attachment_466905" align="aligncenter" width="700"]Farmers Protest News किसान आंदोलन को तेजी देने के लिए एकमंच पर आएंगी विपक्षी पार्टियां, जन संसद का होगा आयोजन[/caption] यह भी पढ़ें- प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर व्हाट्सएप का अपडेट, अब 8 फरवरी को डिलीट नहीं होगा अकाउंट उन्होंने कहा कि किसानों का आंदोलन अराजनीतिक है इसलिए अलग से विपक्षी पार्टियां एकमंच पर आकर कृषि कानूनों पर अपने विचार रखेंगी और सरकार पर अपना दबाव बनाएंगी। [caption id="attachment_466908" align="aligncenter" width="700"]Farmers Protest News किसान आंदोलन को तेजी देने के लिए एकमंच पर आएंगी विपक्षी पार्टियां, जन संसद का होगा आयोजन[/caption] यह भी पढ़ें- डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला को अभय चौटाला ने बताया गद्दार उन्होंने कहा कि 22 और 23 जनवरी को दिल्ली में जन संसद होगी जिसमें देश के विपक्षी दलों के सभी सांसद मौजूद रहेंगे। वहीं सभी पूर्व सांसद, सभी विधायक जो किसानों के साथ सहमति रखते हैं वह जन संसद में शिरकत करेंगे। [caption id="attachment_466906" align="aligncenter" width="700"]Farmers Protest News किसान आंदोलन को तेजी देने के लिए एकमंच पर आएंगी विपक्षी पार्टियां, जन संसद का होगा आयोजन[/caption] चढूनी ने साफ किया कि सरकार पर दबाव डालने के लिए हम यह कदम उठाने जा रहे हैं। हमारा संयुक्त किसान मोर्चा का प्लेटफार्म गैर राजनीतिक है लेकिन अब हम राजनीतिक लोगों को आगे लाकर सरकार पर और दबाव डाल रहे हैं। आखिर इन लोगों की भी कोई जिम्मेदारी है।


Top News view more...

Latest News view more...