Fri, Apr 19, 2024
Whatsapp

नूह: सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत...10 घायल, पुलिस को देखकर घबरा गया था डंपर चालक

Written by  Vinod Kumar -- March 19th 2022 03:01 PM -- Updated: March 19th 2022 03:04 PM
नूह: सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत...10 घायल, पुलिस को देखकर घबरा गया था डंपर चालक

नूह: सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत...10 घायल, पुलिस को देखकर घबरा गया था डंपर चालक

दिल्ली से 45 किलोमीटर दूर मेवात इलाके में ओवरलोड डंपर से हुए सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में 10 लोग घायल हुए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। ये हादसा नूह पुलिस लाइन से सटे सलम्बा गांव में पेश आया। इस हादसे के लिए ग्रामीणों ने पुलिस को जिम्मेदार ठहराया है। जानकारी के मुताबिक आज सुबह तेज रफ्तार ओवरलोड डंपर पुलिस के डर से पहले अमेजॉन कंपनी की बस से टकराया और उसके बाद सलम्बा गांव के मोड पर बुजुर्ग और बच्चे को रौंदता हुआ दीवार से टकरा कर रुका। बताया जा रहा है कि डंपर चालक ने सड़क पर खड़ी बोलेरो गाड़ी को पुलिस की गाड़ी समझ लिया था। डर के कारण डंपर चालक ने गाड़ी को तेज रफ्तार से दौड़ा दिया। Overload dumper, road accident, Nuh, haryana मौके पर पहुंची मेवात पुलिस के डीएसपी शमशेर सिंह का कहना है कि डंपर के ड्राइवर को शक था कि मेवात पुलिस ना केवल उसका पीछा कर रही है, बल्कि उसको गिरफ्तार भी कर सकती है। इसी डर के चलते चालक ने डंपर की स्पीड बढ़ा दी थी। नियंत्रण खोने के कारण ये सड़क हादसा पेश आया। Overload dumper, road accident, Nuh, haryana मेवात इलाके में अवैध तौर पर माइनिंग कर डंपरों में पत्थर को ओवरलोड कर दिल्ली एनसीआर में सप्लाई किया जाता है और ऐसे ही काले कारोबार को रोकने के लिए मेवात पुलिस समय समय पर ओवरलोड डंपरों के खिलाफ अभियान चलाती रहती है। इसको लेकर पूरे मेवात इलाके में नाके लगाए जाते हैं। ऐसे डंपरों को जब्त करने के साथ साथ मालिक और चालक को गिरफ्तार भी किया जाता है। Overload dumper, road accident, Nuh, haryana


Top News view more...

Latest News view more...