Mon, Dec 8, 2025
Whatsapp

पुलिस ने पकड़ा पॉकेट मार गैंग, कई वारदातों को दे चुका है अंजाम

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- March 24th 2019 02:15 PM -- Updated: March 24th 2019 02:17 PM
पुलिस ने पकड़ा पॉकेट मार गैंग, कई वारदातों को दे चुका है अंजाम

पुलिस ने पकड़ा पॉकेट मार गैंग, कई वारदातों को दे चुका है अंजाम

करनाल। (डिंपल चौधरी) एक साल से पुलिस के लिए सरदर्द बने पॉकेट मार गैंग के तीन सदस्यों को आखिरकार पुलिस गिरफ्तार करने में सफल हो गई। करनाल में पॉकेट मारने की घटनाओं को अंजाम देने वाले इस गैंग के तीन सदस्यों से पुलिस ने 70 हजार रुपये भी बरामद किए हैं। फिलहाल गैंग के सदस्यों से पूछताछ जारी है। गौरतलब है की करनाल के बस स्टैंड एरिया में यह गिरोह ज्यादा सक्रिय रहता था, जहां पर यात्री बसों में सवार होते थे। मौका पाते ही यह जेब काट कर फरार हो जाते थे। [caption id="attachment_273618" align="aligncenter" width="700"]Picpocket gang arrested फिलहाल गैंग के सदस्यों से पूछताछ जारी है।[/caption]

सिटी थाना प्रभारी हरजिंदर सिंह ने बताया कि आरोपियों को रिमांड के बाद मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जायेगा और जेल भेजा जाएगा।
यह भी पढ़ेंमामूली बात पर हुई कहासुनी के बाद बदमाशों ने घर में घुस मचाया तांडव

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK