‘पिंजौर हेरिटेज फेस्टिवल’ 21 से होगा शुरू, छात्रों और वरिष्ठ नागरिकों को निशुल्क प्रवेश
चंडीगढ़। हरियाणा के पंचकूला जिला के पिंजौर में आगामी 21 व 22 दिसंबर 2019 को लगाए जाने वाले ‘पिंजौर हेरिटेज फैस्टिवल’ में स्कूली विद्यार्थियों व वरिष्ठ नागरिकों का इस बार नि:शुल्क प्रवेश होगा। इस फेस्टिवल में मशहूर पंजाबी लोक गायक जसबीर जस्सी व सुप्रसिद्ध बालीवुड गायिका मधुश्री अपनी गायकी से पर्यटकों का मनोरंजन करेंगे। यह जानकारी देते हुए हरियाणा पर्यटन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव विजयवर्धन ने आज पत्रकारों को बताया कि हरियाणा के पर्यटन मंत्री कंवर पाल 21 दिसंबर को ‘पिंजौर हेरिटेज फैस्टिवल’ का उदघाटन करेंगे।
[caption id="attachment_370793" align="aligncenter" width="700"]
‘पिंजौर हेरिटेज फेस्टिवल’ 21 से होगा शुरू, छात्रों और वरिष्ठ नागरिकों को निशुल्क प्रवेश[/caption]
पत्रकार वार्ता में हरियाणा पर्यटन निगम के चेयरमैन एवं विधायक रणधीर गोलन, प्रबंध निदेशक विकास यादव, महाप्रबंधक दिलावर सिंह भी उपस्थित थे। इस अवसर पर ‘पिंजौर हेरिटेज फैस्टिवल’ का पोस्टर भी लांच किया गया। विजयवर्धन ने बताया कि पिंजौर और इसके प्रसिद्ध उद्यानों की अनूठी विरासत को बनाए रखने के लिए हरियाणा पर्यटन निगम ने वर्ष 2006 में पिंजौर गार्डन में पहला पिंजौर हेरिटेज फेस्टिवल आयोजित किया था,तब से लेकर आज तक यह निरंतर आयोजित किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: स्कूल के तीन शिक्षकों पर धमकाने और यौन शोषण का आरोप, दो गिरफ्तार
विजयवर्धन ने बताया कि इस फेस्टिवल के दौरान गार्डन व इसके महलों को खूबसूरती से सजाया जाता है और मैरीगोल्ड लाइनिंग से सजी मेहराबदार और पानी के चैनल लाल गुलाब की पंखुड़ियों से सजाए जाते हैं। अच्छी तरह से रोशन गार्डन शाम को एक खूबसूरत आभूषण की तरह चमकता है। उत्सव, मस्ती और संगीतमय इस फेस्टिवल में कच्छी घोड़ी नृत्य, भांगड़ा जिंदुआ, बाजीगर, नाचर, नगाड़ा, बीन जोगी, हिमाचली नाटी, कालबेलिया, बीरोपोपिया, घूमर फाग और लोक गायक पिंजौर गार्डन के रास्तों को जीवंत करते हैं। दिन के दौरान चंडीगढ़ और पंचकुला के स्कूली छात्रों के लिए रंगोली, फेस पेंटिंग, और मेहंदी लगाने जैसी कई प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं।
---PTC NEWS---