Advertisment

स्कूल के तीन शिक्षकों पर धमकाने और यौन शोषण का आरोप, दो गिरफ्तार

author-image
Arvind Kumar
Updated On
New Update
स्कूल के तीन शिक्षकों पर धमकाने और यौन शोषण का आरोप, दो गिरफ्तार
Advertisment
हिसार। (संदीप सैनी) हिसार के निजी स्कूल में चौथी कक्षा की बच्ची के चेहरे पर पेंट लगाकर घुमाए जाने के मामले के बाद अब हिसार जिले के सरकारी स्कूल में तीन शिक्षकों पर बच्चियों को कठोर दंड देने और यौन शोषण करने के घिनौने आरोप लगे हैं। हैरान करने वाली बात यह है की आरोप एक या दो बच्चियों ने नहीं बल्कि पूरी 24 शिकायतों में लगभग 40 लड़के और लड़कियों के बयानों के आधार पर लगे हैं। दरअसल मामले का भंडाफोड़ तब हुआ जब हिसार चाइल्ड प्रोटेक्शन इकाई की चाइल्ड प्रोटेक्शन अधिकारी सुनीता यादव स्कूल में बच्चियों को गुड टच और बैड टच की जानकारी देने के साथ-साथ इस बारे में छात्राओं से शिकायत लेने पहुंची। छात्राओं ने सुनीता यादव को बताया कि स्कूल के पीटीआई, लैब अटेंडेंट और कंप्यूटर शिक्षक तीनों बच्चों को धमकाने के साथ-साथ उनका यौन शोषण भी करते हैं। इसके साथ-साथ कठोर दंड देकर उनपर सुबह स्कूल खुलने के समय से पहले आने और स्कूल की छुट्टी के बाद जाने का दबाव डालते हैं। ऐसा ना करने पर कक्षाओं में फेल करने की भी धमकी दी जाती है।
Advertisment
Child Protection Officer स्कूल के तीन शिक्षकों पर धमकाने और यौन शोषण का आरोप, दो गिरफ्तार स्कूल का क्षेत्र काफी बड़ा है जिसके केवल एक चौथाई हिस्से में ही सीसीटीवी कैमरा लगे हैं। कम्प्यूटर लैब, मैथ लैब, विज्ञान लैब और आवागमन पर सीसीटीवी कैमरा नहीं लगे हैं। शिकायतकर्ताओं के अनुसार यह संवेदनशील इलाके हैं, जहां इस तरह की घटनाएं हुई हैं। स्कूल में 11 शिक्षक और एक शिक्षिका है। शिक्षिका कुछ समय पहले ही स्कूल में आई हैं। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए दो आरोपी शिक्षकों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहा उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। यह भी पढ़ें: दिल्ली में होने वाले चुनाव में फायदा लेने के लिए ‘आप’ ने करवाई हिंसा : कटारिया ---PTC NEWS----
arrest sexual-exploitation hisar-news school-teacher bullying haryana-news-in-hindi punjab-news-in-hindi good-touch bad-touch
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment