पीएम मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा: उन्हें सिर्फ अपने परिवारों की चिंता
मंडी/हिमाचल प्रदेश: हिमाचल प्रदेश सरकार ने आज अपने कार्यकाल के चार साल पूरे किए। चार साल पूरे होने के उपलक्ष्य में मंडी के पड्डल मैदान में रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बतौर मुख्यातिथि शिरक्त की। इस दौरान पीएम मोदी ने सावड़ा कुड्डू, रेणुका बांध, धौलासिद्ध, परियोजनाओं का शिलान्यासा किया। इन योजनाओं की लागता 11 हजार करोड़ रुपये से अधिक है।
मंडी में अपने भाषण की शुरुआत पीएम ने स्थानीय भाषा से की। पीएम ने कहा कि छोटी काशी में बाबा भूतनाथ, बाबा महामृत्युंजय व पंचवक्त्र महादेव का आशीर्वाद लेने मंडी आया हूं। हिमाचल ने मेरे जीवन में अहम भूमिका निभाई है।
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस को परिवारों की चिंता है। जिन राज्यों में उनकी सरकारें हैं उन राज्य में उन्हें लोगों की चिंता नहीं, बल्कि परिवार के विकास की चिंता है, जबकि बीजेपी सरकार जन कल्याण में विश्वास रखती है। आज देश में दो प्रकार के मॉडल चले हैं। एक तरफ सबका साथ सबका विकास वाली बीजेपी सरकार है। वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस की सरकारें हैं जो परिवार के विकास में लगे हैं।
[caption id="attachment_562042" align="alignnone" width="300"] जनसभा को संबोधित करते पीएम[/caption]
पीएम मोदी ने कहा कि एक विलंब की विचारधारा है और एक विकास की। विलंब की विचारधारा वालों ने हिमाचल को विकास के लिए बरसों का इंतजार करवाया। लेकिन हमारा कमिटमेंट सिर्फ विकास के लिए है, तेज गति से विकास के लिए है। हम सिर्फ हाइवे और रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर ही विकसित नहीं कर रहे। हम दूरदराज के गांवों से पीएम ग्राम सड़क योजना से भी जोड़ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि बीते 6-7 सालों में डबल इंजन की सरकारों ने काम किया है, उससे हमारी बहनों के जीवन में बहुत बदलाव आया है। पहले खाना बनाने के लिए लकड़ी के इंतजाम में बहुत समय बीत जाता था, आज घर-घर गैस सिलेंडर पहुंचा है, शौचालय की सुविधा मिलने से राहत मिली है, पानी के लिए बेटियों को कितनी मेहनत करनी पड़ती थी, ये आपसे बेहतर कौन जानता है। 7 लाख घरों में पानी पहुंचाने का काम हमने किया।
[caption id="attachment_562043" align="alignnone" width="300"]
पीएम की रैली में पहुंची भीड़[/caption]
पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 4 साल में हिमाचल में तेजी से विकास हुआ है। हिमाचल में हजारों करोड़ों रुपये के निवेश और रोजगार का मार्ग प्रशस्त हुआ है। हिमाचल में आज 11 हजार करोड़ की लागत से 4 बड़े हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया गया है। इनसे हिमाचल की आय बढ़ेगी और रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। इससे हर साल हिमाचल को करीब सवा 100 करोड़ की आय होगी।
[caption id="attachment_562044" align="alignnone" width="300"]
मंच पर मौजूद पीएम मोदी[/caption]
उन्होंने कहा कि देश के नागरिकों का जीवन आसान बनाना, ईज ऑफ लिविंग हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताएं हैं। इसमें बिजली की बहुत बड़ी भूमिका है। पढ़ने, घर के काम निपटाने, उद्योगों के लिए बहुत जरूरी है। इसके बिना कोई नहीं रह सकता। हमारी सरकार का ईज ऑफ लिविंग मॉडल पर्यावरण के प्रति सचेत और पर्यावरण की रक्षा करने में भी मदद कर रहा है।