देशभर में धूम धाम से मनाई गई ईद, दो साल बाद मस्जिदों में जुटी भारी भीड़...पीएम-राष्ट्रपति ने दी बधाई
Eid-ul-Fitr: दुनियाभर में रमजान के महीने के बाद आज ईद बड़े धूमधाम से मनाई जा रही है। आज बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मस्जिदों में जाकर ईद की नमाज अता की। करीब दो साल बाद इतनी बड़ी संख्या में लोग एक साथ मस्जिदों में नमाज पढ़ने के लिए पहुंचे हुए थे। इस दौरान सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे। दिल्ली की जामा मस्जिद में भी लोग ईद की नमाज पढ़ने के लिए जुटे थे।
जामा मस्जिद में नमाज पढ़ने आए व्यक्ति ने कहा कि करीब दो सालों के बाद मैं यहा परिवार के साथ ईद पर नमाज पढ़ने का अवसर मिला है। बहुत अच्छा लग रहा है। इस दौरान हमे देश में शांति की दुआ की है। देश में अब एकदूसरे के खिलाफ नफरत खत्म होनी चाहिए
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईद-उल-फितर की लोगों को शुभकामनाएं दीं। पीएम ने कहा कि ये शुभ अवसर देश में एकजुटता और भाईचारे की भावना को बढ़ाता रहे।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी बधाई संदेश में लिखा, 'सभी देशवासियों, विशेषकर मुस्लिम भाइयों-बहनों को ईद मुबारक...रमजान के पवित्र महीने के बाद मनाया जाने वाला यह त्योहार समाज में भाईचारे के साथ सद्भावना को मजबूत करने का पावन अवसर है। आइए, इस पवित्र अवसर पर हम सब स्वयं को मानवता की सेवा तथा जरूरतमंदों के जीवन को संवारने का संकल्प लें।'Best wishes on Eid-ul-Fitr. May this auspicious occasion enhance the spirit of togetherness and brotherhood in our society. May everyone be blessed with good health and prosperity. — Narendra Modi (@narendramodi) May 2, 2022
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी लोगों को बधाई दी। उन्होंने कहा, सभी को ईद-उल-फितर की बधाई। यह त्योहार करुणा और मानवता की भावना को आगे बढ़ाए।सभी देशवासियों, विशेषकर मुस्लिम भाइयों-बहनों को ईद मुबारक! रमज़ान के पवित्र महीने के बाद मनाया जाने वाला यह त्योहार समाज में भाईचारे तथा सद्भावना को मजबूत करने का पावन अवसर है। आइए, इस पवित्र अवसर पर, हम सब, स्वयं को मानवता की सेवा तथा जरूरतमंदों के जीवन को संवारने का संकल्प लें।
— President of India (@rashtrapatibhvn) May 3, 2022