Tue, Jul 15, 2025
Whatsapp

देशभर में धूम धाम से मनाई गई ईद, दो साल बाद मस्जिदों में जुटी भारी भीड़...पीएम-राष्ट्रपति ने दी बधाई

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- May 03rd 2022 01:31 PM -- Updated: May 03rd 2022 01:32 PM
देशभर में धूम धाम से मनाई गई ईद, दो साल बाद मस्जिदों में जुटी भारी भीड़...पीएम-राष्ट्रपति ने दी बधाई

देशभर में धूम धाम से मनाई गई ईद, दो साल बाद मस्जिदों में जुटी भारी भीड़...पीएम-राष्ट्रपति ने दी बधाई

Eid-ul-Fitr: दुनियाभर में रमजान के महीने के बाद आज ईद बड़े धूमधाम से मनाई जा रही है। आज बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मस्जिदों में जाकर ईद की नमाज अता की। करीब दो साल बाद इतनी बड़ी संख्या में लोग एक साथ मस्जिदों में नमाज पढ़ने के लिए पहुंचे हुए थे। इस दौरान सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे। दिल्ली की जामा मस्जिद में भी लोग ईद की नमाज पढ़ने के लिए जुटे थे। जामा मस्जिद में नमाज पढ़ने आए व्यक्ति ने कहा कि करीब दो सालों के बाद मैं यहा परिवार के साथ ईद पर नमाज पढ़ने का अवसर मिला है। बहुत अच्छा लग रहा है। इस दौरान हमे देश में शांति की दुआ की है। देश में अब एकदूसरे के खिलाफ नफरत खत्म होनी चाहिए Eid-ul-Fitr-2022-4 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईद-उल-फितर की लोगों को शुभकामनाएं दीं। पीएम ने कहा कि ये शुभ अवसर देश में एकजुटता और भाईचारे की भावना को बढ़ाता रहे।  

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी बधाई संदेश में लिखा, 'सभी देशवासियों, विशेषकर मुस्लिम भाइयों-बहनों को ईद मुबारक...रमजान के पवित्र महीने के बाद मनाया जाने वाला यह त्योहार समाज में भाईचारे के साथ सद्भावना को मजबूत करने का पावन अवसर है। आइए, इस पवित्र अवसर पर हम सब स्वयं को मानवता की सेवा तथा जरूरतमंदों के जीवन को संवारने का संकल्प लें।'   विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी लोगों को बधाई दी। उन्होंने कहा, सभी को ईद-उल-फितर की बधाई। यह त्योहार करुणा और मानवता की भावना को आगे बढ़ाए। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने भी दिल्ली में संसद मार्ग मस्जिद में नमाज अता की। गुलाम नबी आजाद ने कहा, आखिरकार कोरोना से कुछ राहत मिलना खुशी की बात है। लोग सड़क पर पहुंच गए थे, क्योंकि जगह की कमी थी। दुआ है कि नफरत की दीवारें हमेशा के लिए ढह जाएं। Can't see Congress securing 300 seats in 2024 <a href=Lok Sabha Elections: Ghulam Nabi Azad" width="750" height="390" /> बाता दें कि इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार जंग-ए-बद्र के बाद ईद-उल-फितर की शुरुआत हुई थी। कहा जाता है कि इस जंग का नेतृत्व ख़ुद पैग़ंबर मोहम्मद साहब ने किया और इस जंग में उनकी जीत हुई थी।

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK