Fri, Apr 26, 2024
Whatsapp

पुलिस ने पकड़ी नशे की बड़ी खेप, ट्रक से पंजाब में की जा रही थी सप्लाई

Written by  Vinod Kumar -- May 15th 2022 02:31 PM
पुलिस ने पकड़ी नशे की बड़ी खेप, ट्रक से पंजाब में की जा रही थी सप्लाई

पुलिस ने पकड़ी नशे की बड़ी खेप, ट्रक से पंजाब में की जा रही थी सप्लाई

हिसार में पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों से नशे की खेप के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने लगभग 65 लाख रुपए कीमत का 525 किलोग्राम 500 ग्राम डोडा पोस्त व लगभग 1 लाख 35 हजार रुपए कीमत की 720 ग्राम अफीम बरामद की है। पुलिस ने पकड़े गए चोरों आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया हैं। डीएसपी कप्तान सिंह ने बताया कि पुलिस टीम गांव मुकलान के पास गश्त कर रही थी। उसी दौरन टीम को सूचना मिली की गांव रघुआना सिरसा निवासी अमरजीत व जहवारी लाल नशे का कारोबार करते है, जो ट्रक में काफी मात्रा में डोडा-पोस्त भरकर राजगढ से पंजाब की ओर जांएगे। पुलिस ने सूचना के आधार पर हिसार-गंगवा हाइवे बाईपास पुल के पास आने जाने वाले वाहनों पर नजर रखनी शुरू कर दी। drugs, affem, doda post, hissar उसी दौरान राजगढ रोड की तरफ से एक ट्रक आता दिखाई दिया। पुलिस की टीम ने ट्रक को रुकने का इशारा किया, तो चालक ट्रक से उतरकर भागने लगा। पुलिस ने पीछा कर चालक को काबू कर लिया। पुलिस पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम अमरजीत बताया। drugs, affem, doda post, hissar ट्रक की तलाशी लिए जाने पर प्लास्टिक के सफेद रंग के 55 कट्टों से कचरा डोडा पोस्त बरामद हुआ। जिनका वजन 525 किलोग्राम 500 पाया गया। आजाद नगर थाना पुलिस ने अमरजीत के खिलाफ NDPS एक्ट के मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी। drugs, affem, doda post, hissar वहीं, स्पेशल स्टाफ पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर नवदीप कॉलोनी से तीन युवकों को 720 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसके अलावा उनके कबजे से 19 हजार 640 रुपए की नकदी व 3 मोबाइल फोन भी बरामद किए है। आजाद नगर थाना पुलिस ने तीनों युवकों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेगी।


Top News view more...

Latest News view more...