Advertisment

20 साल की लीज पर दी जाएंगी उत्तर प्रदेश की हवाई पट्टियां

प्रदेश सरकार राज्य की हवाई पट्टियों को निजी कंपनियों को लीज पर देगी। लीज की अवधि 20 साल की होगी। इस सम्बंध में राज्य मंत्रिमंडल ने उप्र राज्य सरकार की हवाई पट्टियों के उपयोग हेतु नीति- 2023 को स्वीकृति प्रदान की है। नई नीति में हवाई पट्टी के उपयोग पर विस्तृत गाइडलाइन जारी की गई है।

author-image
Jainendra Jigyasu
New Update
20 साल की लीज पर दी जाएंगी उत्तर प्रदेश की हवाई पट्टियां
Advertisment

 प्रदेश सरकार राज्य की हवाई पट्टियों को  निजी कंपनियों को लीज पर देगी। लीज की अवधि 20 साल की होगी। इस सम्बंध में राज्य मंत्रिमंडल ने उप्र राज्य सरकार की हवाई पट्टियों के उपयोग हेतु नीति- 2023 को स्वीकृति प्रदान की है। नई नीति में हवाई पट्टी के उपयोग पर विस्तृत गाइडलाइन जारी की गई है।

Advertisment

 ये पट्टियां उड़ान प्रशिक्षण संस्थान , विमान एवं इंजन के रख-रखाव व इंजन की मरम्मत संबंधी गतिविधियों के साथ-साथ एयरो स्पोर्ट्स संचालित करने वाली कम्पनियों को दी जाएगी ।

हवाई पट्टी के उपयोग के लिए फीस के रूप में रिजर्व लीज रेंटल एवं लाइसेंस शुल्क का भुगतान प्रतिवर्ष राज्य सरकार को करना होगा।  निजी संस्था को हवाई पट्टे के उपयोग की अनुमति 20 वर्ष के लिए अस्थाई तौर पर दी जाएगी। जिसे दस वर्ष के लिए बढ़ाया जा सकता है।





- PTC NEWS
ptc-news
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment