20 साल की लीज पर दी जाएंगी उत्तर प्रदेश की हवाई पट्टियां
प्रदेश सरकार राज्य की हवाई पट्टियों को निजी कंपनियों को लीज पर देगी। लीज की अवधि 20 साल की होगी। इस सम्बंध में राज्य मंत्रिमंडल ने उप्र राज्य सरकार की हवाई पट्टियों के उपयोग हेतु नीति- 2023 को स्वीकृति प्रदान की है। नई नीति में हवाई पट्टी के उपयोग पर विस्तृत गाइडलाइन जारी की गई है।
ये पट्टियां उड़ान प्रशिक्षण संस्थान , विमान एवं इंजन के रख-रखाव व इंजन की मरम्मत संबंधी गतिविधियों के साथ-साथ एयरो स्पोर्ट्स संचालित करने वाली कम्पनियों को दी जाएगी ।
हवाई पट्टी के उपयोग के लिए फीस के रूप में रिजर्व लीज रेंटल एवं लाइसेंस शुल्क का भुगतान प्रतिवर्ष राज्य सरकार को करना होगा। निजी संस्था को हवाई पट्टे के उपयोग की अनुमति 20 वर्ष के लिए अस्थाई तौर पर दी जाएगी। जिसे दस वर्ष के लिए बढ़ाया जा सकता है।
- PTC NEWS