यूपी में फिर बढ़ रहा है कोरोना, 24 घंटे में 20 नए मामले, पूरे राज्य में 61 केस
उत्तर प्रदेश में कोरोना तेजी से अपने पांव फैला रहा है। कोरोन संक्रमण फिर से बढ़ने लगा है। फिलहाल यूपी में कोरोना के 61 मामले पाए गए हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 20 नए केस सामने आए हैं।
उत्तर प्रदेश के 22 जिलों में कोरोना से संक्रमित मरीज पाए गए हैं। पिछले 3 दिनों में 3 दर्जन से ज्यादा कोरोना संक्रमित केस पाए गए हैं। कोरोना के केस होली के बाद से अधिक तेजी से बढे हैं। इधर अस्पतालों में जुखाम और बुखार के मरीज बढ़े हैं। OPD में आने वाले इन मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ हैं।
प्रदेश में कोरोना और इन्फ्लूएंजा दोनों का ही खतरा मंडरा रहा हैं। होली के बाद से देश के कुछ राज्यों में कोविड के केस बढे हैं। हाल ही में उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना और इन्फ्लुएंजा को लेकर गाइड लाइन भी जारी किये गए थे। गाइड लाइन में प्रेग्नेंट महिलाओं और बुजुर्गों व बच्चों और शारीरिक रूप से कमजोर ब्यक्तियों को ख़ास ध्यान देने के लिए कहा गया है। मौसम के बदलाव के साथ सावधानी बरतने, मास्क पहनने और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं।
- PTC NEWS