Tue, Dec 23, 2025
Whatsapp

संभल के हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में लगी आग, मालिक सहित पांच मजदूर झुलसे

उत्तर प्रदेश के संभल जिला स्थित सरायतरीन के नजरखेल मुहल्ला में एक हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में सोमवार देर रात आग लग गई। आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है।

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Jainendra Jigyasu -- March 07th 2023 08:27 AM
संभल के हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में लगी आग, मालिक सहित पांच मजदूर झुलसे

संभल के हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में लगी आग, मालिक सहित पांच मजदूर झुलसे

उत्तर प्रदेश के संभल जिला स्थित  सरायतरीन के नजरखेल मुहल्ला में एक हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में  सोमवार देर रात आग लग गई। आग लगने की वजह  शार्ट सर्किट बताई जा रही है। आग की लपटों को तेजी फैलता देख आनन-फानन  में आस-पास के मकान खाली करा के लोगों को बाहर निकाला गया। इस घटना की वजह से फैक्ट्री के अंदर काम कर रहे पांच कामगार व फैक्ट्री मालिक के हताहत होने की खबर है। 

तंग गलियों की वजह से दमकल धटना स्थल तक  नहीं पहुंच सकी। छोटी गाडी आने के बाद लोगों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका। सभी हताहाटों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।


 यह घनी आबादी के बीच इस मोहल्ले की फैक्ट्री मे कंगन बनाने के लिए केमिकल का उयोग किया जाता है, अचानक से शार्ट सर्किट से लगी आग को तेजी से फैलने की वजह इस केमिकल को बताया जा रहा है। जब तक मजदूर सम्भल  पाते फैक्ट्री आग की चपेट में आ गई।

आग की वजह से मजदूर जमील अहमद,अकबर,अब्दुतला और जुनैद जल गए। फैक्ट्री के अंदर मौजूद मालिक समीर भी आग की चपेट में आ गया। आग में झुलसते हुए वेबाहर निकले। पांच मजदूरों को जिला अस्पताल ले जाया गया।  फैक्ट्री मालिक के सबसे ज्यादा जलने की वजह दिल्ली रेफर कर दिया गया।  तंग गली में फैक्ट्री चलना और इसका परमिशन मिलना भी सवाल के घेरे में है।


- PTC NEWS

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK