Thu, Mar 23, 2023
Whatsapp

एमपी का कुख्यात इनामी बदमाश चढ़ गया यूपी पुलिस के हत्थे, हो गया काम तमाम

उत्तर प्रदेश की पुलिस योगी राज में किसी भी अपराधी के साथ नरमी नहीं बारात रही है। आलम ये है कि तमाम अपराधी यूपी पुलिस के खिफ से डरने लगे हैं। हाल में ही मध्य प्रदेश का एक कुख्यात अपराधीउत्तर प्रदेश में छुपा बैठा था, यूपी पुलिस ने मुठभेंड में उसे मार गिराया।

Written by  Jainendra Jigyasu -- March 16th 2023 05:08 PM
एमपी का कुख्यात इनामी बदमाश चढ़ गया यूपी पुलिस के हत्थे, हो गया काम तमाम

एमपी का कुख्यात इनामी बदमाश चढ़ गया यूपी पुलिस के हत्थे, हो गया काम तमाम

उत्तर प्रदेश की पुलिस योगी राज में किसी भी अपराधी के साथ नरमी नहीं बारात रही है। आलम ये है कि तमाम अपराधी यूपी पुलिस के खिफ से डरने लगे हैं। हाल में ही मध्य प्रदेश का एक कुख्यात अपराधीउत्तर प्रदेश में छुपा बैठा था, यूपी पुलिस ने मुठभेंड में उसे मार गिराया। 

उत्तर प्रदेश पुलिस ने बताया कि मध्य प्रदेश का एक कुख्यात अपराधी आनंद यादव पुलिस से मुठभेड़ के दौरान मारा गया है। एम पी का यह शातिर बदमाश यूपी में छिप के बैठा था। यूपी पुलिस सतना पुलिस के साथ संयुक्त रूप से इस अपराधी तक पहुँची ।


यह मुठभेड़ गुरुवार की सुबह अलीगंज बाजार के पास जौनपुर-लखनऊ मार्ग पर हुई। पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा ने बताया कि 10 दिन पहले पता चला कि सतना में एक अपराधी हत्या करके 15 लाख रुपये लूट कर जौनपुर भाग गया था। उसके बाद से पुलिस इस व्यक्ति की तलाश कर रही थी। 

 पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक़ इस अपराधी का गिरोह  जौनपुर, आजमगढ़, वाराणसी और मध्य प्रदेश के सतना में सक्रिय है। सतना पुलिस ने जौनपुर जिले में उत्तर प्रदेश पुलिस को सागर के इलाके में छिपे होने की सूचना दी, जिसके बाद तलाशी अभियान शुरू किया गया। आनंद यादव मध्य प्रदेश का इनामी बदमाश था और वह यूपी के भी कई जिलों  अपराध को अंजाम दे चुका था।  पुलिस ने बदमाश के पास से दो पिस्टल और स्विफ्ट डिजायर कार बरामद की है। 


- PTC NEWS

adv-img

Top News view more...

Latest News view more...