Tue, Mar 28, 2023
Whatsapp

पक्षी विहार के इको सेंसेटिव जमीन पर हो रहे निर्माण कार्य पर एनजी टी ने लागाई रोक

यूपी के बलिया स्थित सुरहां ताल में पक्षी विहार की भूमि पर छात्रावास का निर्माण किया जा रहा था, राष्ट्रीय हरित अधिकरण इस निर्माण पर रोक लागा दी है।

Written by  Jainendra Jigyasu -- March 05th 2023 08:03 AM
पक्षी विहार के इको सेंसेटिव जमीन पर हो रहे निर्माण कार्य पर एनजी टी ने लागाई रोक

पक्षी विहार के इको सेंसेटिव जमीन पर हो रहे निर्माण कार्य पर एनजी टी ने लागाई रोक


राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने यूपी के बलिया स्थित सुरहां ताल  में पक्षी विहार की भूमि पर छात्रावास का निर्माण किया जा रहा था, राष्ट्रीय हरित अधिकरण (टीएनटी) इस निर्माण पर रोक लागा दी है। एनजीटी ने जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार को निर्देश दिया कि सुरहा ताल की सीमा से एक किमी.के भीतर की जमीन पर किसी तरह का निर्माण कार्य न करें।


संयुक्त समिति की रिपोर्ट का अध्ययन करने के बाद जस्टिस अरुण कुमार त्यागी और जस्टिस अफरोज अहमद की पीठ ने आदेश दिया कि इस जमीन पर मौजूदा हो रहे  प्रशासनिक भवन, शैक्षणिक भवन,और 100 बिस्तरों वाले एससी/एसटी छात्रावास का निर्माण पर तत्काल रोका जाए। पीठ ने बलिया के डीएम और वन अधिकारियों को निर्देश दिया कि ईको सेंसेटिव जोन का सीमांकन कराकके वहां से अतिक्रमण हटाएं और बर्ड सेंचुरी की जमीन पर साइन बोर्ड लगाएं। 


- PTC NEWS

adv-img
  • Tags

Top News view more...

Latest News view more...