Mon, Mar 27, 2023
Whatsapp

यूपी में इन्वेस्टमेंट के जरिए 51 लाख युवाओं को रोजगार देने का प्लान

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार राज्य के 17 जिलों में निवेश के जरिए 51 लाख युवाओं को रोजगार देने का प्लान कर रही है।

Written by  Jainendra Jigyasu -- March 15th 2023 11:21 AM -- Updated: March 15th 2023 11:22 AM
यूपी में इन्वेस्टमेंट के जरिए 51 लाख युवाओं को रोजगार देने का प्लान

यूपी में इन्वेस्टमेंट के जरिए 51 लाख युवाओं को रोजगार देने का प्लान

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार राज्य के 17 जिलों में निवेश के जरिए 51 लाख युवाओं को रोजगार देने का प्लान कर रही है। आने वाले समय में मुख्यमंत्री योगी के प्रयास से लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी, प्रयागराज, से लेकर शाहजहाँपुर, फिरोजाबाद, अलीगढ़, मुरादाबाद, आगरा और झासी 17 जिलों में तक बड़ी कम्पनियां निवेश करेंगी। जिससे राज्य के 51 लाख युवाओं को रोजगार मिलेगा।  

जिन 17 जिलों में बड़ी कम्पनियां निवेश करने जा रही हैं वे नगर निगम वाले जिलें हैं। कुछ प्रमुख कम्पनियां जो उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में निवेश के लिए आ रही हैं उनमें, टाउनचेन ग्रुप ऑफ़ कम्पनीज आगरा, लखनऊ, और वाराणसी में निवेश करेगी, एनटीपीसी लिमिटेड झाँसी व प्रयागराज में, युनिकॉर्न एनर्जी झासी में,आरजीस्ट्रेटजी ग्रुप गोरखपुर और गाजियाबाद में निवेश करेगा। इस तरह 17 जिलों में निवेश के जरिये 51 लाख रोजार सृजन किए जाएंगे। 



- PTC NEWS

adv-img

Top News view more...

Latest News view more...