Thu, Mar 23, 2023
Whatsapp

योगी ने खेली फूलों की होली, प्रदेश वासियों को दी बधाई, की त्यौहार की मर्यादा बनाए रखने की अपील

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश वासियों को होली की बधाई और शुभकामनाएं देते सबके लिए मंगल की कामना की।

Written by  Jainendra Jigyasu -- March 07th 2023 08:15 AM
योगी ने खेली फूलों की होली, प्रदेश वासियों को दी बधाई, की त्यौहार की मर्यादा बनाए रखने की अपील

योगी ने खेली फूलों की होली, प्रदेश वासियों को दी बधाई, की त्यौहार की मर्यादा बनाए रखने की अपील

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश वासियों को होली की बधाई और शुभकामनाएं देते सबके लिए मंगल की कामना की। उन्होंने कहा कि होली सामाजिक समता,सौहार्द एवं उल्लास का प्रतीक है,यह यह पर्व सम्पूर्ण समाज के लिए मंगलमय हो। योगी ने कहा कि हमारे पर पर्व एंव त्योहार में शोक और संताप की कोई जगह नहीं है, लेकिन इस त्योहार में जोश के सात साथ होश की भी आवश्यकता है। 

योगी ने भक्त प्रहलाद के पौराणिक आख्यान का जिक्र करते हुए कहा कि हमें होलिका दहन को बुराई, दुराग्रह और वैरभाव को तिलांजलि देने का माध्यम बनाना चाहिए।  उन्होंने कहा हम सब को होली की पवित्रता एंव मर्यादा बनाए रखने की कोशिश करनी चाहिए, कोई भी ऐसा काम न हो जिससे हमारे त्योहार की मर्यादा भंग होती हो।  


मुख्यमंत्री गोरखपुर में आयोजित होलिका दहन शोभायात्रा के अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। संबोधन के बाद सीएम ने शोभायात्रा के लिए सजाए गए रथ पर भक्त प्रहलाद की आरती उतारी और लोगों पर पुष्प वर्षा करते हुए होली खेली। इस अवसर पर रविकिशन ने होली गीत सुनाया।  

- PTC NEWS

adv-img

Top News view more...

Latest News view more...