Sat, Jul 12, 2025
Whatsapp

अब सरकारी विभागों में भी हो सकेगी इंटर्नशिप, मंत्री ने दिए योजना तैयार करने के निर्देश

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- June 30th 2021 10:59 AM
अब सरकारी विभागों में भी हो सकेगी इंटर्नशिप, मंत्री ने दिए योजना तैयार करने के निर्देश

अब सरकारी विभागों में भी हो सकेगी इंटर्नशिप, मंत्री ने दिए योजना तैयार करने के निर्देश

शिमला। अब हिमाचल प्रदेश के सरकारी विभागों में भी इंटर्नशिप या फैलोशिप की जा सकेगी। इसे लेकर शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। स्वर्णिम हिमाचल प्रदेश दृष्टि पत्र-2017 के कार्यान्वयन के लिए गठित मंत्रिमण्डल की उप-समिति की बैठक में उन्होंने कहा कि शहरी विकास विभाग द्वारा ट्यूलिप योजना का कार्यान्वय किया जा रहा है, जिसके तहत चयनित विद्यार्थियों को इंटर्नशिप करवाई जा रही है। उन्होंने सभी सरकारी विभागों और जन प्रतिनिधि कार्यालयों में विद्यार्थियों फैलोशिप और इंटर्नशिप करवाने के लिए एक योजना तैयार करने के निर्देश दिए ताकि राष्ट्र निर्माण और विकास नियोजन प्रक्रिया में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित की जा सके। शहरी विकास मंत्री ने बैठक में बताया कि आईआरडीपी एवं बीपीएल चयन प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से अधिसूचना जारी की गई है। वर्तमान में प्रदेश में कुल 2,58,852 चयनित बीपीएल परिवार हैं। यह भी पढ़ें- भारत में कोरोना की एक और वैक्सीन को मिली मंजूरी यह भी पढ़ें- हरियाणा सरकार ने प्रदेश के किसानों को दी बड़ी राहत उन्होंने बताया कि हर गांव एवं पालगरी को सड़कों से जोड़ने के उद्देश्य से मनरेगा के अन्तर्गत ग्रामीण सड़कों का निर्माण किया जा रहा है, जिसके तहत गत तीन वर्षों में 1059 सड़क कार्य पूर्ण किए गए। उन्होंने कहा कि मनरेगा के अन्तर्गत प्रत्येक पंचायत में शमशान घाट निर्माण के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK