Mon, Dec 8, 2025
Whatsapp

भोले बाबा के 'प्रसाद' का असर, ड्यूटी टाइम पर 'मदहोश' हुए अस्पताल की लैब के कर्मी

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- March 05th 2019 09:59 AM -- Updated: March 05th 2019 10:01 AM
भोले बाबा के 'प्रसाद' का असर, ड्यूटी टाइम पर 'मदहोश' हुए अस्पताल की लैब के कर्मी

भोले बाबा के 'प्रसाद' का असर, ड्यूटी टाइम पर 'मदहोश' हुए अस्पताल की लैब के कर्मी

कांगड़ा। टांडा अस्पताल में स्थित निजी लैब के कर्मचारी ड्यूटी टाइम में 'मदहोश' अवस्था में पाए गए। बताया जा रहा है कि कर्मचारियों ने शिवरात्रि पर्व पर भांग के पकौड़े खाए थे। जिसके बाद इनपर नशा सवार हो गया। [caption id="attachment_265034" align="aligncenter" width="700"]Lab Employees बताया जा रहा है कि कर्मचारियों ने शिवरात्रि पर्व पर भांग के पकौड़े खाए थे।[/caption] लैब के कर्मचारियों की इस हालत को देखकर पहले उनके बेहोश होने की संभावना जताई गई, लेकिन बाद में पता चला है कि कर्मचारी नशे में है। [caption id="attachment_265036" align="aligncenter" width="700"]Lab Employees इस कारण लैब से टेस्ट रिपोर्ट लेने आए मरीजों एवं तीमारदारों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।[/caption] इस कारण लैब से टेस्ट रिपोर्ट लेने आए मरीजों एवं तीमारदारों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। आपको बता दें कि टांडा मेडिकल कॉलेज में प्रतिदिन सैकड़ों लोग इलाज करवाने आते हैं। सोमवार को भी काफी संख्या में लोग इलाज के लिए आए थे, जिनके टैस्ट होने थे। लेकिन कर्मचारियों के बेसुध होने से उन्हें खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। [caption id="attachment_265035" align="aligncenter" width="700"]Lab Employees अस्पताल प्रशासन के निर्देश पर लैब प्रभारी ने तीनों कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है।[/caption]

जानकारी के मुताबिक टांडा कॉलेज प्रशासन के निर्देश पर लैब प्रभारी ने तीनों कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। यह भी पढ़ें : आस्था की सड़क पर दौड़ता श्रद्धा का ऑटो, शिवभक्तों को निःशुल्क पहुंचा रहा मंदिर


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK