वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में देश को पहला स्वर्ण पदक, प्रिया मलिक ने रचा इतिहास
हरियाणा की प्रिया मलिक ने हंगरी के बूडापेस्ट में विश्व कैडेट कुश्ती चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है। प्रिया मलिक ने यह कारनामा 73 किलो भार वर्ग में किया।
प्रिया ने वर्ल्ड कैडेट कुश्ती चैंपियनशिप में बेलारूस की पहलवान को 5-0 से पराजित करके गोल्ड मैडल अपने नाम किया।
बता दें कि प्रिया 2019 में पुणे में खेलो इंडिया में गोल्ड मेडल, 2019 में दिल्ली में 17वीं स्कूल गेम्स में गोल्ड मेडल और 2020 में पटना में नेशनल कैडेट चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीत चुकी है।
यह भी पढ़ें- हरियाणा के कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए महंगाई भत्ते की दर में बढ़ोतरी की घोषणा
यह भी पढ़ें- किसानों के बीच पहुंचे ओपी चौटाला, बोले- जब तक कानून वापसी नहीं तब घर वापसी नहीं
प्रिया की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाइयां मिल रही हैं। हरियाणा के तमाम पार्टियों के नेताओं ने उन्हें गोल्ड मेडल जीतने पर बधाई दी है।