गौ संरक्षण व गौसंवर्धन से हल की जा सकती है बेसहारा गौवंश की समस्या : रणजीत चौटाला
नारनौंद। (संदीप सैनी) हरियाणा के ऊर्जा एवं जेल मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि प्रदेश में गौ संरक्षण तथा गौसंवर्धन करके ही बेसहारा गौवंश की समस्या को हल किया जा सकता है। ऊर्जा मंत्री मंगलवार को गांव डाटा में मकर सक्रांति के पावन अवसर पर गौशाला मे आयोजित वार्षिक कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता हलका नारनौंद के विधायक पंडित राम कुमार गौतम ने की।
[caption id="attachment_379709" align="aligncenter" width="700"]
गौ संरक्षण व गौसंवर्धन से हल की जा सकती है बेसहारा गौवंश की समस्या : रणजीत चौटाला[/caption]
ऊर्जामंत्री ने गौशाला के संचालन के लिए 11 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की। इसी प्रकार हलका बरवाला के विधायक जोगीराम सिहाग ने 2.5 लाख रुपये तथा हलका नारनौंद के विधायक रामकुमार गौतम ने 1 लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की। गौशाला संचालकों की मांग पर ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह ने गौशाला से संबंधित बिजली कार्यों को जल्द पूरा करवाने की दिशा में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और कहा कि गौशाला के लिए हर संभव मदद की जाएगी।
[caption id="attachment_379708" align="aligncenter" width="700"]
गौ संरक्षण व गौसंवर्धन से हल की जा सकती है बेसहारा गौवंश की समस्या : रणजीत चौटाला[/caption]
बिजली मंत्री चौधरी रणजीत सिंह ने कहा कि सड़कों पर घूम रहे बेसहारा गौवंश की समस्या को हल करने के लिए हरियाणा सरकार गौसंरक्षण व गौसंवर्धन की दिशा में महत्वपूर्ण कार्य कर रही है। इसी को लेकर प्रदेश में कड़ा कानून बनाने के साथ-साथ गौसंवर्धन के लिए गौसेवा आयोग का गठन किया गया है। ऊर्जा मंत्री ने सरकार द्वारा किए गए प्रयासों के साथ-साथ आमजन को भी इस दिशा में आगे आना होगा।
यह भी पढ़ें: डकैती की योजना बनाते ATM लुटेरों के गिरोह का भंडाफोड़