Sat, Apr 27, 2024
Whatsapp

PTI टीचरों का राज्य स्तरीय सम्मेलन, भाजपा सरकार को दिया 7 दिन का अल्टीमेटम

Written by  Arvind Kumar -- July 19th 2020 09:24 AM
PTI टीचरों का राज्य स्तरीय सम्मेलन, भाजपा सरकार को दिया 7 दिन का अल्टीमेटम

PTI टीचरों का राज्य स्तरीय सम्मेलन, भाजपा सरकार को दिया 7 दिन का अल्टीमेटम

जींद। (अमरजीत खटकड़) जींद की अनाज मंडी में बर्खास्त पीटीआई टीचरों की राज्यस्तरीय सर्वजातीय पंचायत का आयोजन किया गया जिसमें हजारों लोगों ने भाग लिया। जिसमें वक्ताओं ने हरियाणा की खट्टर सरकार पर जमकर निशाना साधाने का काम किया। इस दौरान 21 सदस्यीय टीम का गठन किया यह टीम हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मिलेगी। सर्वजातीय पंचायत में सरकार को 7 दिन अल्टीमेटम दिया गया है। अगर 25 जुलाई तक मांगे नहीं मानी तो प्रदेश स्तर पर सर्वखापों के साथ मिलकर कर्मचारी संगठन बड़ा आंदोलन करेंगे। इसी के साथ भी यह निर्णय लिया गया सरकार ने उनकी मांगे नहीं मानी तो बरोदा चुनाव में समस्त खापों कर्मचारी सामाजिक सगंठनों के साथ मिलकर बीजेपी के प्रत्याशी को चुनाव में हराने का काम करेंगे। इस मौके पर निर्दलीय विधायक सोमवीर सांगवान व बलराज कुंडू भी शामिल हुए। PTI Teacher Protest | 7 day ultimatum to Khatter government इस सभा में 50 से ज्यादा लोगों के एकत्रित होने की इज्जाजत नहीं थी परंतु यहां कोरोना महामारी के चलते भी लोग पहुंच गए। इस जनसभा में सर्वजातीय खापें तथा कर्मचारी सगठनों ने भी भाग लिया और खापों ने टीचरों का समर्थन किया। आपकों बता दे कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा हटाए गए 1983 पीटीआई की बहाली को लेकर लगातार धरने प्रदर्शन व सघर्ष कर रहे हैं। PTI Teacher Protest | 7 day ultimatum to Khatter government महम के निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू पहुंचे बर्खास्त ने अपनी समर्थन देते हुए कहा कि समर्थन देते हुए कि कुछ नहीं मिलता अधिकार छीनने पड़ते हैं। उन्होंने कहा कि खट्टर सरकार की तानाशाही को खत्म करना है तो बरोदा उपचुनाव में मौका है। खट्टर सरकार को बरोदा में धूल चटा दो सरकार तुम्हारे कदमों में होगी और फिर किसी सरकार की औकात नहीं होगी कि वह कर्मचारी भाइयों के साथ बेइंसाफी कर सके। PTI Teacher Protest | 7 day ultimatum to Khatter government खाप के प्रधान सतबीर सिंह खेड़ा ने कहा कि हम पीटीआई टीचर का समर्थन करते हैं। उन्होंने कहा कि इन पीटीआई टीचर की कोई गलती नहीं है यदि किसी सरकार ने कोई गलती की है तो यह सरकार सुधारे। उन्होंने कहा कि हमने बड़ी उम्मीद से इस सरकार को समर्थन दिया था। इस सरकार ने झूठ के अलावा कुछ नहीं किया। सरकार को चाहिए कि इन पीटीए टीचरों की नियुक्ति के लिए कोई तरीका अपनाएं ताकि इनको फिर से बहाल किया जाए। ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...