पंजाब विधानसभा चुनाव 2022: AAP ने जारी की उम्मीदवारों की छठी सूची
चंडीगढ़: पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा गर्म है और सभी राजनीतिक दल विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे हैं। रैलियों के साथ साथ पार्टियां अपने उम्मीदवारों की सूचियां भी जारी कर रही हैं। इस बीच आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की छठी सूची भी जारी कर दी है।
[caption id="attachment_561273" align="alignnone" width="700"] कॉन्सेप्ट इमेज[/caption]
छठी लिस्ट में आम आदमी पार्टी ने अपने 8 उम्मीदवारों की सूची जारी की है। गौरतलब है कि इससे पहले आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवारों की पांच सूचियां जारी की थी। पार्टी अब तक विधानसभा चुनाव के लिए कुल 94 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुकी है।
आपको बता दें कि पंजाब में 2022 में विधानसभा चुनाव होंगे। चुनावों के मद्देनजर बीजेपी ने कैप्टन और अकाली दल (संयुक्त) के साथ गठबंधन किया है। वहीं, शिरोमणी अकाली दल ने बसपा के साथ चुनावी मैदान में उतरने का फैसला किया है। कांग्रेस और आप अकेले चुनाव लड़ रही हैं।
Arvind Kejriwal Amritsar aap Punjab congress punjab assembly elections पंजाब विधानसभा चुनाव अरविंद केजरीवाल नवजोत सिंह सिद्धू आम आदमी पार्टी पंजाब कांग्रेस" width="700" height="400" />