नेपाल के नाइट क्लब में दिखे राहुल गांधी, कौन है साथ में दिख रही लड़की? बीजेपी ने घेरा
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी इन दिनों नेपाल के निजी दौरे पर हैं। अपने दौरे के दौरान राहुल गांधी अब एक नए विवाद में घिर गए हैं। राहुल गांधी के नेपाल दौरे के दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ये वीडियो काठमांडु के एक नाइटक्लब का बताया जा रहे हैं।
नेपाल के काठमांडू में रहने वाले भूपेन कुंवर ने इन दोनों वीडियो को फेसबुक पर 2-3 मई 2022 की रात को शेयर किया है। एक वीडियो में राहुल गांधी शराब की बोतलों के आगे अपना फोन चेक कर रहे हैं। दूसरी वीडियो में वो एक लड़की के साथ खड़े हैं और उनसे कुछ बातचीत कर रहे हैं।ये राहुल गांधी की निजी जिंदगी का मामला नहीं राहुल गांधी किसके साथ है? क्या चाइना के एजेंटों के साथ हैं? क्या राहुल गांधी जो ट्वीट करते है सेना के खिलाफ वो चाइना के दबाव में करते है ? सवाल तो पूछे जाएंगे ? सवाल राहुल गांधी का नहीं, देश का हैं https://t.co/dNmzqFo36L — Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) May 3, 2022