Sun, Apr 28, 2024
Whatsapp

विधानसभा में एकनाथ शिंदे ने पास की पहली परीक्षा, शिवसेना के दफ्तर पर भी लगा ताला

Written by  Vinod Kumar -- July 03rd 2022 02:04 PM
विधानसभा में एकनाथ शिंदे ने पास की पहली परीक्षा, शिवसेना के दफ्तर पर भी लगा ताला

विधानसभा में एकनाथ शिंदे ने पास की पहली परीक्षा, शिवसेना के दफ्तर पर भी लगा ताला

महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे के मुख्यमंत्री बनने के बाद विधानसभा का पहला सत्र आज से शुरू हुआ। सत्र के पहले दिन महाराष्ट्र में शिंदे सरकार ने पहली जंग जीत ली है। विधानसभा के दो दिवसीय विशेष सत्र के पहले दिन विधानसभा का नया स्पीकर चुनाव किया गया। स्पीकर के लिए हुई वोटिंग में बीजेपी गठबंधन के उम्मीदवार राहुल नार्वेकर ने एमवीए उम्मीदवार को शिकस्त दी। सपा और एआईएमआईएम के दो-दो विधायकों ने मतदान में हिस्सा नहीं लिया। इसके साथ ही डिप्टी स्पीकर जिरवाल ने वोट नहीं डाला। जिरवाल ने कहा कि इसकी जरूरत नहीं है। स्पीकर चुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार राहुल नार्वेकर ने 164 वोट हासिल किए। एमवीए उम्मीदवार को 107 मत मिले। राहुल नार्वेकर ने अपने प्रतिद्वंदी राजन साल्वी को 47 वोटों के बड़े अंतर से हराने के बाद अपना पदभार संभाला। राजन साल्वी बहुमत के आंकड़े के आसपास भी नहीं पहुंच पाए। पहले से ही उम्मीद जताई जा रही थी कि राहुल नार्वेकर की महाराष्ट्र विधानसभा स्पीकर चुनाव में जीत होगी। राहुल नार्वेकर कोलाबा विधानसभा क्षेत्र से एमएल हैं। 2019 में महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने बीजेपी का दामन थामा था। बीजेपी ज्वाइन करने से पहले वो एनसीपी और शिवसेना में भी रह चुके हैं। राहुल नार्वेकर एनसीपी के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र विधान परिषद के सभापति रामराजके नाइक के दामाद हैं। वहीं, शिवसेना पर एकनाथ शिंदे गुट ने पूरी तरह कब्जा जमना शुरू कर दिया है। विधानसभा में शिवसेना के दफ्तर को भी सील कर दिया गया है। हालांकि, अभी तक ये साफ नहीं हो सका है कि ये दफ्तर सील किस गुट के कहने पर किया गया है। नोटिस में लिखा गया है कि शिवसेना विधानमंडल दल की तरफ से दफ्तर सील कराया गया है।


Top News view more...

Latest News view more...