Sun, Dec 14, 2025
Whatsapp

कॉमेडियन भारती सिंह के घर पर रेड, यह है पूरा मामला

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- November 21st 2020 12:23 PM
कॉमेडियन भारती सिंह के घर पर रेड, यह है पूरा मामला

कॉमेडियन भारती सिंह के घर पर रेड, यह है पूरा मामला

मुंबईड्रग केस में बॉलीवुड की हस्तियों पर एनसीबी का शिकंजा कसता जा रहा है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने मुंबई में कॉमेडियन भारती सिंह के घर पर छापेमारी की है। फिलहाल छापेमारी की कार्रवाई जारी है। [caption id="attachment_451065" align="aligncenter" width="700"]Bharti Singh News Update कॉमेडियन भारती सिंह के घर पर रेड, यह है पूरा मामला[/caption] माना जा रहा है सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से सामने आए ड्रग एंगल को लेकर ये छापेमारी की गई है। इससे पहले एनसीबी कई बॉलीवुड हस्तियों को ड्रग केस में समन दे चुकी है और उनसे पूछताछ कर चुकी है। [caption id="attachment_451068" align="aligncenter" width="700"]Bharti Singh News Update कॉमेडियन भारती सिंह के घर पर रेड, यह है पूरा मामला[/caption] यह भी पढ़ें- कोरोना के बढ़ रहे मामलों के चलते केंद्र ने हरियाणा, राजस्थान व गुजरात भेजी टीमें  ड्रग केस में शुक्रवार को एनसीबी ने अर्जुन रामपाल को समन किया था, जहां उनसे कई घंटों तक पूछताछ हुई। यह भी पढ़ें- पानीपत रजिस्ट्री स्टांप घोटाला, अभय चौटाला ने मांगी CBI जांच [caption id="attachment_451067" align="aligncenter" width="700"]Bharti Singh News Update कॉमेडियन भारती सिंह के घर पर रेड, यह है पूरा मामला[/caption] हालांकि एनसीबी अभी किसी बड़े ड्रग पैडलर तक नहीं पहुंच पाया है! खैर देखना होगा कि एनसीबी कब तक इस ड्रग रैकेट का पर्दाफाश करता है। 


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK