गुरुग्राम: दो दिन से रुक-रुक कर हो रही बारिश ने बिगाड़ा साइबर सिटी का हाल
गुरुग्राम। (नीरज वशिष्ठ) पिछले दो दिन से हो रही बरसात ने साइबर सिटी के निवासियों का जीना मुहाल कर दिया है| बरसात के चलते सड़कों पर जल भराव की स्थिति बन गई है। दो दिन से रुक-रुककर हो रही बारिश के चलते एनएच 48 पर इफको चौक के पास सड़क धंस गई। जिसके कारण वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
इसके अलावा कुछ इलाकों में बरसाती पानी इस कदर भर गया कि लोगों को नाव का सहारा लेना पड़ रहा है। एनएच 48 पर सड़क धंसने की सूचना मिलते ही पुलिस एवम एनएचएआई के अधिकारी मौके पर पहुंच गए और सड़क के चारों तरफ बेरिकेटिंग कर उस हिस्से को ठीक करने की कवायद में जुट गए।
बरसात के चलते सड़कों पर हुए जल भराव को देखते हुए गुरुग्राम पुलिस ने शोशल मीडिया पर लोगों से अपील की है कि जरूरत होने पर ही घर से बाहर निकले।
वहीं दो दिन से हो रही बरसात ने जिला प्रशाशन के उन दावों की भी पोल खोल कर रख दी है, जिसमे दावे किए गए थे कि इस बार गुरुग्राम में जल भराव नही होगा। साल 2016 में हुए महा जाम के बाद जिला प्रशाशन ने दावे किए थे की इस बार वह पूरी तरह से तैयार हैं, लेकिन बरसात ने सारे दावों को पानी मे बहा दिया।
---PTC NEWS---