ओलंपिक खेलों में पदक जीतने पर मिलेगा इनाम, बोले विधायक दुड़ाराम
फतेहाबाद। विधायक दुड़ाराम ने कहा कि राज्य सरकार की तरफ से ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक विजेता को 6 करोड़ रुपये, रजत पदक विजेता को 4 करोड़ रुपये तथा कांस्य पदक विजेता को 2.50 करोड़ रुपये के नकद पुरस्कार का प्रावधान किया है। उन्होंने बताया कि ओलम्पिक खेलों के लिए चुने गए खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार ईनाम राशि में से 5 लाख रुपये की राशि अग्रिम रुप में खुराक तथा प्रशिक्षण हेतू देने का प्रावधान भी किया गया है। इससे खिलाड़ियों को फायदा हुआ है।
उल्लेखनीय है कि टोक्यो ओलंपिक खेलने जा रहे देश भर के कुल 121 खिलाडिय़ों में से 30 हमारे प्रदेश के हैं। देश की कुल आबादी की तुलना में प्रदेश की आबादी महज दो प्रतिशत है। बावजूद इसके आलंपिक के लिए लगभग 25 प्रतिशत खिलाड़ी हरियाणा से चयनित होना कारगर खेल नीति को दर्शाता है।
यह भी पढ़ें- विशाल जूड की रिहाई के लिए लगातार प्रयास कर रही सरकार: मनोहर लाल
यह भी पढ़ें- महामारी अलर्ट सुरक्षित हरियाणा की अवधि 1 सप्ताह बढ़ी
सरकार ने ओलंपिक के लिए चयनित हुए खिलाडिय़ों को पहली बार पांच लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि उपलब्ध कराई है। लगभग 20 खिलाडिय़ों के खाते में यह राशि पहुंच चुकी है। जबकि शेष की औपचारिकताएं पूरी होने के तुरंत बाद उन्हें भी राशि मुहैया करवा दी जाएगी। इस राशि से खिलाड़ी अपनी डाइट और तैयारी हेतू उपकरण व अन्य सामान खरीद पाएंगे। जिनकी उन्हें प्रेक्टिस के लिए जरुरत है।