Fri, Jul 11, 2025
Whatsapp

ओलंपिक खेलों में पदक जीतने पर मिलेगा इनाम, बोले विधायक दुड़ाराम

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- June 28th 2021 04:21 PM
ओलंपिक खेलों में पदक जीतने पर मिलेगा इनाम, बोले विधायक दुड़ाराम

ओलंपिक खेलों में पदक जीतने पर मिलेगा इनाम, बोले विधायक दुड़ाराम

फतेहाबाद। विधायक दुड़ाराम ने कहा कि राज्य सरकार की तरफ से ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक विजेता को 6 करोड़ रुपये, रजत पदक विजेता को 4 करोड़ रुपये तथा कांस्य पदक विजेता को 2.50 करोड़ रुपये के नकद पुरस्कार का प्रावधान किया है। उन्होंने बताया कि ओलम्पिक खेलों के लिए चुने गए खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार ईनाम राशि में से 5 लाख रुपये की राशि अग्रिम रुप में खुराक तथा प्रशिक्षण हेतू देने का प्रावधान भी किया गया है। इससे खिलाड़ियों को फायदा हुआ है। Tokyo Olympics 2020: Olympic Mission Cell being set up in Embassy of India in Tokyo for logistic supportउल्लेखनीय है कि टोक्यो ओलंपिक खेलने जा रहे देश भर के कुल 121 खिलाडिय़ों में से 30 हमारे प्रदेश के हैं। देश की कुल आबादी की तुलना में प्रदेश की आबादी महज दो प्रतिशत है। बावजूद इसके आलंपिक के लिए लगभग 25 प्रतिशत खिलाड़ी हरियाणा से चयनित होना कारगर खेल नीति को दर्शाता है। Kiren Rijiju launches official Theme Song for Indian Olympic Team to Tokyo 2020यह भी पढ़ें- विशाल जूड की रिहाई के लिए लगातार प्रयास कर रही सरकार: मनोहर लाल यह भी पढ़ें- महामारी अलर्ट सुरक्षित हरियाणा की अवधि 1 सप्ताह बढ़ी सरकार ने ओलंपिक के लिए चयनित हुए खिलाडिय़ों को पहली बार पांच लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि उपलब्ध कराई है। लगभग 20 खिलाडिय़ों के खाते में यह राशि पहुंच चुकी है। जबकि शेष की औपचारिकताएं पूरी होने के तुरंत बाद उन्हें भी राशि मुहैया करवा दी जाएगी। इस राशि से खिलाड़ी अपनी डाइट और तैयारी हेतू उपकरण व अन्य सामान खरीद पाएंगे। जिनकी उन्हें प्रेक्टिस के लिए जरुरत है।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK