पलवल में भीषण सड़क हादसा...3 लोगों की मौत...1 घायल
पलवल: बीती रात पलवल शुगर मिल से कुछ दूरी पर फुलवारी मोड़ पर दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में 3 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे का शिकार सभी एक शिफ्ट डिजायर गाड़ी में सवार होकर पलवल से मथुरा की तरफ जा रहे थे। इसी बीच शुगर मिल से थोड़ा आगे चलकर कार फुलवाड़ी मोड़ पर एक ट्रक से जा टकराई।
हादसे के बाद का मंजर दिल दहलाने वाला था। हादसे के बाद उस समय नेशनल हाईवे पर मौजूद तमाम वाहन जहां के तहां रुक गए। इसी कारण वहां पर जाम भी लग गया। जाम दो घण्टे की मशक्कत के बाद खुल पाया।
वहीं, हादसे में घायल व्यक्ति को निजी अस्पताल से पलवल जिला अस्पताल लाया गया। जहां उसकी हालत को देखते हुए मेडिकल कॉलेज नल के लिए रेफर कर दिया गया। घायल युवक की पहचान सतीश पुत्र नीनुआ शाहपुर गोसणा, जिला मथुरा उत्तर प्रदेश के रूप में हुई।
जानकारी के अनुसार यह सभी लोग शाहपुर घोषणा गांव के रहने वाले थे। मृतकों की पहचान हलदर आलिया उर्फ हैदर अली, विजय सिंह पुत्र लाल सिंह के रूप में हुई है। तीनों शवों को प्रबल जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया था। मृतकों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई थी। आज तीनों शवों का पलवल जिला अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम होगा। इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे।