Tue, Dec 23, 2025
Whatsapp

ठियोग में दर्दनाक सड़क हादसा, पिता-पुत्री की मौत, पति घायल

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- August 16th 2021 09:51 AM
ठियोग में दर्दनाक सड़क हादसा, पिता-पुत्री की मौत, पति घायल

ठियोग में दर्दनाक सड़क हादसा, पिता-पुत्री की मौत, पति घायल

शिमला। शिमला जिला के ठियोग में बीते कल एक मारुति कार CH01Y-8026 धरेच गांव के पास अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। कार में एक ही परिवार के तीन लीग सवार थे, जो धरेच से ठियोग जा रहे थे। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए और पिता एवं पुत्री की घटनास्थल पर मौत हो गई। मृतकों की शिनाख्त ठियोग के सतोग निवासी रामा नन्द (65) और उसकी बेटी शिला देवी (44) निवासी दलोग के रूप में हुई है। कार को मृतका का पति चला रहा था, जो घायल है और उसे आईजीएमसी रेफर किया गया है।

ठियोग पुलिस ने इस दुर्घटना को लेकर मामला दर्ज कर लिया है। दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK