Advertisment

पिस्तौल के बल पर किरयाना स्टोर संचालक से लूट, विरोध करने पर चलाई गोलियां

author-image
Arvind Kumar
New Update
पिस्तौल के बल पर किरयाना स्टोर संचालक से लूट, विरोध करने पर चलाई गोलियां
Advertisment
बहादुरगढ़। (प्रदीप धनखड़) राजधानी दिल्ली से सटे बहादुरगढ़ में बेख़ौफ़ बदमाशों ने एक किरयाना स्टोर संचालक के पिस्तौल के बल पर लूट की वारदात को अंजाम दिया। विरोध करने पर लुटेरों ने दुकानदार के सिर में पिस्तौल का बट मार कर घायल कर दिया। इतना ही नहीं दुकानदार को बचाने के लिए बीच मे आने वाले अन्य लोगों पर भी हमला बोल दिया। publive-imageलुटेरों ने एक के बाद एक 4 गोलियां दाग दी। गनीमत यह रही कि गोली किसी भी व्यक्ति को नहीं लगी। लुटेरे दुकानदार से करीब 25 हजार रुपये लूट कर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने के बाद लाइनपार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई।
Advertisment
corona लूट की यह वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों के चेहरे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। मामला बहादुरगढ़ के लाइनपार क्षेत्र में नाहरा-नाहरी रोड़ पर स्थित हरिओम किरयाना स्टोर का है। दुकानदार ने बताया कि वह रात के समय स्टोर बन्द करने की तैयारी कर रहा था। उसी समय 3 युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए और उसे दुकान के अंदर जाने के लिए बोला। जैसे ही वह दुकान के अंदर दाखिल हुआ तो युवकों ने उस पर पिस्तौल तान दी। और जान से मारने की धमकी देने की बात कह कर पैसे छीनने लगे। publive-image पिस्तौल के बल पर किरयाना स्टोर संचालक से लूट, विरोध करने पर चलाई गोलियां यह भी पढ़ें– किसानों को मिलेंगे 7 हजार रुपये प्रति एकड़ यह भी पढ़ें– 
Advertisment
देश में ऐतिहासिक स्मारकों के खुलेंगे ताले publive-imageजब दुकानदार ने इसका विरोध किया तो उसके सिर में पिस्तौल का बट मार कर उसे घायल कर दिया। पास के दुकानदार जब बीचबचाव करने आये तो लुटेरों ने उन पर गोलियां दागनी शुरू कर दी। लुटेरों ने एक के बाद एक 4 गोलियां चलाई। लेकिन गनीमत यह रही कि कोई भी व्यक्ति गोलियों का शिकार नहीं हुआ। लूट की वारदात को अंजाम देकर लुटेरे आसानी से फरार हो गए। वहीं पुलिस ने इलाके की नाकेबंदी भी करवाई, लेकिन लुटेरों का कहीं कोई सुराग नहीं लगा। लूट की इस वारदात से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। -
crime-news-haryana bahadurgarh-latest-news robbery-from-grocery-store-owner loot-case-in-bahadurgarh
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment