Sun, Jul 13, 2025
Whatsapp

पिस्तौल के बल पर किरयाना स्टोर संचालक से लूट, विरोध करने पर चलाई गोलियां

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- June 15th 2021 01:40 PM
पिस्तौल के बल पर किरयाना स्टोर संचालक से लूट, विरोध करने पर चलाई गोलियां

पिस्तौल के बल पर किरयाना स्टोर संचालक से लूट, विरोध करने पर चलाई गोलियां

बहादुरगढ़। (प्रदीप धनखड़) राजधानी दिल्ली से सटे बहादुरगढ़ में बेख़ौफ़ बदमाशों ने एक किरयाना स्टोर संचालक के पिस्तौल के बल पर लूट की वारदात को अंजाम दिया। विरोध करने पर लुटेरों ने दुकानदार के सिर में पिस्तौल का बट मार कर घायल कर दिया। इतना ही नहीं दुकानदार को बचाने के लिए बीच मे आने वाले अन्य लोगों पर भी हमला बोल दिया। लुटेरों ने एक के बाद एक 4 गोलियां दाग दी। गनीमत यह रही कि गोली किसी भी व्यक्ति को नहीं लगी। लुटेरे दुकानदार से करीब 25 हजार रुपये लूट कर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने के बाद लाइनपार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। corona लूट की यह वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों के चेहरे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। मामला बहादुरगढ़ के लाइनपार क्षेत्र में नाहरा-नाहरी रोड़ पर स्थित हरिओम किरयाना स्टोर का है। दुकानदार ने बताया कि वह रात के समय स्टोर बन्द करने की तैयारी कर रहा था। उसी समय 3 युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए और उसे दुकान के अंदर जाने के लिए बोला। जैसे ही वह दुकान के अंदर दाखिल हुआ तो युवकों ने उस पर पिस्तौल तान दी। और जान से मारने की धमकी देने की बात कह कर पैसे छीनने लगे। [caption id="attachment_506569" align="aligncenter" width="626"] पिस्तौल के बल पर किरयाना स्टोर संचालक से लूट, विरोध करने पर चलाई गोलियां[/caption] यह भी पढ़ें– किसानों को मिलेंगे 7 हजार रुपये प्रति एकड़ यह भी पढ़ें– देश में ऐतिहासिक स्मारकों के खुलेंगे ताले जब दुकानदार ने इसका विरोध किया तो उसके सिर में पिस्तौल का बट मार कर उसे घायल कर दिया। पास के दुकानदार जब बीचबचाव करने आये तो लुटेरों ने उन पर गोलियां दागनी शुरू कर दी। लुटेरों ने एक के बाद एक 4 गोलियां चलाई। लेकिन गनीमत यह रही कि कोई भी व्यक्ति गोलियों का शिकार नहीं हुआ। लूट की वारदात को अंजाम देकर लुटेरे आसानी से फरार हो गए। वहीं पुलिस ने इलाके की नाकेबंदी भी करवाई, लेकिन लुटेरों का कहीं कोई सुराग नहीं लगा। लूट की इस वारदात से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK