Sat, Dec 13, 2025
Whatsapp

एसडीएम कार्यालय का क्लर्क रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार, ड्राइविंग लाइसेंस के लिए युवक से मांगे थे 5 हजार

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- August 18th 2022 11:48 AM
एसडीएम कार्यालय का क्लर्क रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार, ड्राइविंग लाइसेंस के लिए युवक से मांगे थे 5 हजार

एसडीएम कार्यालय का क्लर्क रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार, ड्राइविंग लाइसेंस के लिए युवक से मांगे थे 5 हजार

पानीपत/संजीव चौधरी: जिले की विजिलेंस टीम ने समालखा कस्बे के एसडीएम कार्यालय में कार्यरत क्लर्क को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। आरोपी ने ड्राइविंग लाइसेंस की शुरुआती प्रक्रिया से लेकर आखिर तक काम करवाने की एवज में 5 हजार की रिश्वत मांगी थी। आरोपी एक हजार रुपये की रिश्वत पहले ही ले चुका है। बाकी की रकम बाद में देने की बात हुई थी। इसके बाद पीड़ित ने विजिलेंस को मामले की सूचना दी। इसके बाद विजिलेंस ने आरोपी चार हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। गांव जौरासी खास के एक युवक ने 10 अगस्त को ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई किया था, जिसके बाद क्लर्क रमेश ने उससे संपर्क किया और पाच हजार की मांग की। आरोपी ने युवक को ऑनलाइन टेस्ट और ड्राइविंग टेस्ट दोनों ही पास करवा कर जल्द लाइसेंस बनवा देने का भरोसा दिया। आरोपी ने युवक से एक हजार रुपये एडवांस ले लिए। बाकी के चार हजार देने की बात बाद में तय हुई थी। निर्धारित समय के अनुसार शिकायतकर्ता ने क्लर्क को कार्यालय से बाहर चौकी के पास बुलाया। जहां उसे रिश्वत लेते हुए पानीपत विजिलेंस टीम ने धर दबोचा।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK