Sat, Apr 27, 2024
Whatsapp

सीएम बोले- कोविड मरीजों की स्वास्थ्य जांच प्रतिदिन सुनिश्चित करें वरिष्ठ चिकित्सक

Written by  Arvind Kumar -- September 28th 2020 02:39 PM
सीएम बोले- कोविड मरीजों की स्वास्थ्य जांच प्रतिदिन सुनिश्चित करें वरिष्ठ चिकित्सक

सीएम बोले- कोविड मरीजों की स्वास्थ्य जांच प्रतिदिन सुनिश्चित करें वरिष्ठ चिकित्सक

 शिमला। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि कोविड-19 रोगियों विशेषकर अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रस्त मरीजों के उचित उपचार के लिए समान रणनीति तैयार करने की आवश्यकता है। मुख्यमंत्री ने राज्य में कुछ दिनों से कोविड-19 रोगियों की मृत्यु की बढ़ती संख्या पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि चिकित्सकों को रोगियों का उचित उपचार सुनिश्चित करना चाहिए, विशेषकर जिन्हें अन्य गंभीर बीमारियां भी हैं। Why are some people getting a frequent sore throat due to the mask? educareसीएम ने कहा कि जो लक्षणहीन रोगी घर पर आइसोलेशन में है, उनके द्वारा भी उचित प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह देखा गया है कि ऐसे रोगी जो घर पर हैं, उन्हें उचित उपचार नहीं मिल पाता है। उन्होंने कहा कि ऐसे रोगियों को भी मानक संचालन प्रक्रिया अनुसार पर उपचार दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोविड-19 अस्पतालों में उचित स्वच्छता व सफाई सुनिश्चित की जानी चाहिए। यह भी पढ़ें: ओपी धनखड़ ने पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के धरने पर साधा निशाना दरअसल मुख्यमंत्री शिमला से उपायुक्तों, पुलिस अधीक्षकों, मुख्य चिकित्सा अधिकारियों, राज्य के चिकित्सा महाविद्यालयों के प्रधानाचार्यों व चिकित्सा अधीक्षकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस में बोल रहे थे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि रोगियों को आवश्यक्तानुसार ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करवाए जाने चाहिए, ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। India's COVID19 tally crosses 60-lakh mark जयराम ठाकुर ने कहा कि रोगियों को गर्म पानी, काढ़ा तथा पौष्टिक आहार उपलब्ध करवाया जाना चाहिए और इसके अतिरिक्त कोविड-19 रोगियों और उनके परिवार के बीच संवाद के लिए प्रणाली विकसित की जानी चाहिए। उन्होंने वरिष्ठ चिकित्सकों को कोविड-19 रोगियों के उचित उपचार के लिए प्रतिदिन स्वास्थ्य जांच करने के निर्देश दिए।


Top News view more...

Latest News view more...