Sun, Apr 28, 2024
Whatsapp

श्रमयोगी मानधन योजना का आगाज, पंचकूला में सीएम ने कामगारों को दी प्रोत्साहन राशि

Written by  Arvind Kumar -- March 05th 2019 04:14 PM -- Updated: March 05th 2019 04:16 PM
श्रमयोगी मानधन योजना का आगाज, पंचकूला में सीएम ने कामगारों को दी प्रोत्साहन राशि

श्रमयोगी मानधन योजना का आगाज, पंचकूला में सीएम ने कामगारों को दी प्रोत्साहन राशि

पंचकूला। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पंचकूला में प्रधानमंत्री श्रमयोगी मान-धन योजना के राज्य स्तरीय समारोह में शिरकत की। उन्होंने इस मौके पर पंचकूला, फरीदाबाद, पानीपत, करनाल जिलों के इस योजना के तहत सबसे पहले पंजीकरण करने वाले दस कामगारों को पंजीकरण पत्र व 5100-5100 रुपये की प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया। उन्होंने पंजीकरण कार्य में उल्लेखनीय कार्य करने वाले पंचकूला जिला के रायपुररानी व यमुनानगर जिला के बुड़िया में कार्यरत वीएलई को भी प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। [caption id="attachment_265252" align="aligncenter" width="700"]Mandhan Yojana मुख्यमंत्री ने दस कामगारों को पंजीकरण पत्र व 5100-5100 रुपये की प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया[/caption] आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के वस्त्राल से देशभर में यह योजना आरंभ की है। इसके तहत असंगठित क्षेत्र के कामगारों को 60 साल के बाद 3000 रुपये मासिक देने की योजना है। 18 साल से 40 साल के कामगार इस योजना में रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन कराने के लिए आधार कार्ड और बचत खाते की जरूरत होगी। रजिस्ट्रेशन के बाद सरकार प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना के तहत रजिस्ट्रेशन कार्ड देगी। [caption id="attachment_265251" align="aligncenter" width="700"]Mandhan Yojana मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बताया कि केंद्र व राज्य सरकार की लगभग 300 योजनाएं गरीब व्यक्ति के लिये संचालित है[/caption] मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बताया कि केंद्र व राज्य सरकार की लगभग 300 योजनाएं गरीब व्यक्ति के लिये संचालित है और इनको हमने ऑनलाइन व एक ही छत के नीचे उपलब्ध करवाने के लिये अंत्योदय केंद्र व सरल केंद्र तथा ग्रामीण स्तर पर अटल सेवा केंद्र स्थापित किये हैं। इन स्थानों पर योजनाओं का लाभ देने के साथ-साथ इन योजनाओं से लाभांवित होने के लिये आवश्यक औपचारिकताओं व प्रक्रिया के बारे में भी पूरी जानकारी उपलब्ध करवाई जाती है। यह भी पढ़ेंअनिल विज ने एयर स्ट्राइक पर सवाल उठाने वालों पर फोड़ा ‘ट्वीट बम’ प्रधानमंत्री श्रमयोगी मान-धन योजना के अंतर्गत लाभपात्र द्वारा प्रीमियम के रुप में दी जाने वाले 55 से 200 रुपये प्रति माह प्रीमियम की राशि जून 2019 से हरियाणा सरकार द्वारा वहन करने की घोषणा भी की। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत दी जाने वाली प्रीमियम की राशि भी भविष्य में राज्य सरकार की ओर से देने की घोषणा की है।


Top News view more...

Latest News view more...