Thu, Dec 12, 2024
Whatsapp

कैश कलेक्शन वैन की लूट में शामिल 6 आरोपी गिरफ्तारी, वारदात के बाद माथा टेकने गए थे वैष्णो देवी

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- April 25th 2022 02:31 PM
कैश कलेक्शन वैन की लूट में शामिल 6 आरोपी गिरफ्तारी, वारदात के बाद माथा टेकने गए थे वैष्णो देवी

कैश कलेक्शन वैन की लूट में शामिल 6 आरोपी गिरफ्तारी, वारदात के बाद माथा टेकने गए थे वैष्णो देवी

गुरुग्राम/नीरज वशिष्ठ गुरुग्राम में कैश कलेक्शन वैन से 96 लाख 32 हजार 931 रुपये की लूट मामले में छहक्राइम ब्रांच की सेक्टर-40 टीम ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान दिल्ली के छतरपुर निवासी नीलकमल, दिवांकर अरोड़ा उर्फ मन्नु कुलबीर और जावेद उर्फ बिलोरी, पलवल निवासी गुलाब, तथा फरीदाबाद निवासी जानी के रूप में की गई। आरोपियों से वारदात में इस्तेमाल की गई अल्टो कार के साथ ही एक ब्रेजा कार, 70 लाख 50 हजार रुपये, एक पिस्टल, चार जिंदा कारतूस और चार मोबाइल बरामद किए गए। लूट के 3 आरोपियों को दिल्ली और 3 को सिंघू बॉर्डर से गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ के आधार पर एक अन्य आरोपित की गिरफ्तारी करने के साथ ही बाकी रुपये बरामद किए जाएंगे। आरोपित लूट के बाद दर्शन के लिए बैष्णो देवी चले गए थे। पिछले सप्ताह 18 अप्रैल को सोहना रोड पर सुभाष चौक के नजदीक मारुति कंपनी के शोरूम के सामने हथियारबंद कार सवार पांच बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था। एस एंड आइबी नामक कैश कलेक्ट करने वाली कंपनी के दो कर्मचारी कैश कलेक्शन वैन में बैठे थे जबकि एक मारुति कंपनी के शोरूम से कैश लाने गया था। उसी दौरान बदमाशों ने कर्मचारियों की आंखों में लाल मिर्च पाउडर डालकर वारदात को अंजाम दिया था। तभी से आरोपितों की तलाश की जा रही थी।' दरअसल जावेद नाम का शख्स पहले इस कैश कलेक्शन कंपनी में ड्राइवर के तौर पर काम करता था और इसी जावेद ने जब यह बात नीलकमल,दिवांकर,गुलाब को बताई तो इन शातिर बदमाशों ने अपने साथ जॉनी और कुलदीप को मिलाकर लूट की साजिश रच डाली। वारदात में शामिल नीलकमल जान से मारने की कोशिश में तो जीतू चोरी के केस में और गुलाब हत्या के केस में भोंडसी जेल में सज़ा काट चुके हैं और यह तीनों भोंडसी जेल में ही मिले थे। नीलकमल और जावेद पहले से एक दूसरे को जानते थे बस इसी क्राइम के सिंडिकेट ने लूट की साजिश रच डाली।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK