Sat, Dec 13, 2025
Whatsapp

अंबाला: रात को खाना खाकर सोया परिवार सुबह उठा ही नहीं, संदिग्ध परिस्थितियों में 6 की मौत

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- August 26th 2022 11:09 AM -- Updated: August 26th 2022 11:48 AM
अंबाला: रात को खाना खाकर सोया परिवार सुबह उठा ही नहीं, संदिग्ध परिस्थितियों में 6 की मौत

अंबाला: रात को खाना खाकर सोया परिवार सुबह उठा ही नहीं, संदिग्ध परिस्थितियों में 6 की मौत

अंबाला के बलाना गांव में एक ही परिवार के 6 लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जैसे ही मौत की खबर गांव में फैली पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया। घर के बाहर गांव के लोगों की भीड़ जमा हो गई। एक साथ छह लाशें देखकर लोग सन्न रह गए। बताया जा रहा है कि परिवार रात को खाना खा कर सोया था। सुबह पूरा परिवार मृत मिला। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शवों को कब्जे में ले लिया है। बताया जा रहा है कि घर के युवक ने पहले अपने माता-पिता, पत्नी और बच्चों को जहर दिया। इसके बाद खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। हालांकि मौत की असली वजह का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगी


घटनास्थल पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भिजवा दिया गया है। मृतकों के नाम 1.संगत राम पुत्र जागीर सिंह जाति जटृ सिख वासी गांव बलाना उम्र करीब 65 वर्ष 2. सुखविंदर सिंह पुत्र संगत राम उम्र करीब 34 वर्ष वासी गांव बलाना 3. महिंद्रो कौर पत्नी संगत राम वासी गांव बलाना 4. रीना पत्नी सुखविंदर सिंह वासी गांव बलाना 5. आशु पुत्री सुखविंदर सिंह वासी गांव बलाना उम्र करीब 5 वर्ष 6. जस्सी पुत्री सुखविंदर सिंह वासी गांव बलाना उम्र करीब 7 वर्ष



Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK