'ठग फैमिली': ठगी के आरोप में बुजुर्ग बेटे और दो बेटियों सहित गिरफ्तार, कई व्यापारियों को लगा चुके हैं चूना
सोनीपत: आर्थिक अपराध शाखा को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। आर्थिक अपराध शाखा सोनीपत ने उत्तर प्रदेश के रहने वाले कनक चंद वर्मा उसके बेटे विजय वर्मा और दो बेटियों को गिरफ्तार किया है। चारों पर सोनीपत के एक व्यापारी से ठगी का आरोप है।
आरोप है कि चारों ने अतुल कौशिक नाम के व्यापारी से शॉपिंग मॉल खुलवाने के नाम पर 2 करोड़ रुपए ठगी की थी, आज चारों को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने आरोपियों को 4 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है।
[caption id="attachment_562062" align="alignnone" width="300"] पुलिस की गिरफ्त में आरोपी[/caption]
दरअसल सोनीपत के रहने वाले एक व्यापारी अतुल कौशिक ने 2019 में सोनीपत पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उसके साथ एक ही परिवार के 4 सदस्यों ने शॉपिंग मॉल दिलाने के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी की है। मामला दर्ज होने के बाद इस पूरे मामले में नामजद सभी आरोपी फरार चल रहे थे। रविवार देर शाम सोनीपत की आर्थिक अपराध शाखा टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर सभी को गुरुग्राम से गिरफ्तार कर लिया।
[caption id="attachment_562063" align="alignnone" width="300"]
आरोपियों को कोर्ट ले जाती पुलिस[/caption]
छानबीन में सामने आया है कि आरोपियों ने उत्तर प्रदेश, मुंबई, दिल्ली और हरियाणा के कई व्यापारियों से शॉपिंग मॉल दिलाने के नाम पर ठगी की है। पूछताछ में पुलिस को ठगी के और मामलों का खुलासा होने की उम्मीद है।
[caption id="attachment_562061" align="alignnone" width="300"]
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी[/caption]