Thu, Dec 12, 2024
Whatsapp

जहांगीपुरी में फिर बिगड़े हालात, महिला को हिरासत में लेने गई पुलिस पर पथराव

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- April 18th 2022 02:22 PM
जहांगीपुरी में फिर बिगड़े हालात, महिला को हिरासत में लेने गई पुलिस पर पथराव

जहांगीपुरी में फिर बिगड़े हालात, महिला को हिरासत में लेने गई पुलिस पर पथराव

जहांगीरपुरी मामले में जांच के लिए पहुंची क्राइम ब्रांच की टीम पर पत्थर फेंके गए। फिलहाल मेन गेट को बंद कर दिया गया है और पुलिस हालात को संभालने की कोशिश कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार टीम सीसीटीवी में गोली चलाते दिख रहे सोनू चिकना की पत्नि को हिरासत में लेने पहुंची तभी टीम पर पथराव होने लगा। हालांकि, पथराव के बावजूद पुलिस टीम महिला को ले गई। जानकारी के मुताबिक, सोनू जो कि वीडियो में गोली चलाता दिख रहा है, उसकी पत्नी को पुलिस ने पकड़ा है और पूछताछ के लिए लेकर गई है। आरोपी सोनू फिलहाल फरार है, वह जहांगीरपुरी के C ब्लॉक में रहता है। [caption id="attachment_622796" align="alignnone" width="700"]stone pelting, delhi police, Jahangirpuri violence case गोलीचलता सोनू चिकना[/caption] आरोपी सोनू की मां ने मीडिया के दिए बयान में किहा कि कहा कि जहांगीरपुरी में उस दिन हिंदू मुसलमानों का झगड़ा हो गया था। उस बीच जब बजरंग दल वाले आए तो बेटे ने गुस्से में किसी से पिस्टल छीनकर गोली चला दी। मेरे बेटे से गलती हुई, लेकिन उसने किसी को चोट नहीं पहुंचाई है। वो किसी से झगड़ा नहीं करता। सोनू चिकन का काम करता है और दंगों के बाद से फिलहाल फरार है। वहीं उसके भाई सलीम चिकना को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पूरा परिवार पश्चिम बंगाल का रहने वाला है। मां ने कहा कि उसका छोटा बेटा सलीम हिंसा में शामिल नहीं था, बावजूद इसके उसको गिरफ्तार किया गया। [caption id="attachment_622494" align="alignnone" width="750"] दिल्ली में हुई हिंसा की तस्वीरें[/caption] गिरफ्तार किए गए 23 लोगों में 8 के पहले से आपराधिक रिकॉर्ड दिल्ली में 16 अप्रैल को हुए जहांगीरपुरी हिंसा में अब तक 23 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। इस मामले को लेकर पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अफवाह फैलानेवालों पर कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि पुलिस की तरफ से हिंसा को रोकने की पूरी कोशिश की गई थी और फिलहाल सीसीटीवी की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए 23 लोगों में 8 के पहले से आपराधिक रिकॉर्ड रहे हैं।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK