Sat, Apr 27, 2024
Whatsapp

सब इंस्पेक्टर की गोली मार कर हत्या, घायल होने के बावजूद SI ने आरोपी को नहीं छोड़ा

Written by  Arvind Kumar -- May 19th 2020 09:58 AM
सब इंस्पेक्टर की गोली मार कर हत्या, घायल होने के बावजूद SI ने आरोपी को नहीं छोड़ा

सब इंस्पेक्टर की गोली मार कर हत्या, घायल होने के बावजूद SI ने आरोपी को नहीं छोड़ा

हिसार। सोमवार देर शाम उकलाना रेलवे स्टेशन से कुछ ही दूरी पर आरपीएफ चौकी इंचार्ज मनीष शर्मा की एक व्यक्ति ने गोली मार कर हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार एएसआई मनीष शर्मा रेलवे स्टेशन से टोहाना की तरफ रेलवे लाइनों से गुजर रहे थे। इस दौरान उन्होंने देखा कि पांच युवक संदिग्ध अवस्था में लाइनों के पास बैठे हैं। जिस पर उन्होंने एक युवक को पकड़ लिया और अन्य मौके से फरार हो गए। मौके पर पकड़े गए आरोपी युवक संदीप ने मनीष शर्मा को पेट में गोली मार दी। गोली लगने के बावजूद मनीष शर्मा ने आरोपी को पकड़े रखा। इसी दौरान जब वहां से गुजर रहे लोगों ने गोली चलने की आवाज सुनी और सब इंस्पेक्टर मनीष शर्मा को एक व्यक्ति के साथ झड़प करते हुए देखा तो वो दौड़े और आरोपी को पकड़ लिया। राहगीरों ने घायल अवस्था में सब इंस्पेक्टर को बाइक पर बैठाकर रेलवे स्टेशन की तरफ ले जाया। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए हिसार भेजा गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। Sub Inspector shot dead in Hisar of Haryana | Haryana News हिसार एसपी गंगाराम पूनिया ने जानकारी देते हुए बताया कि आरपीएफ के एएसआई मनीष शर्मा एक अन्य कर्मचारी के साथ रेलवे ट्रैक पर जा रहे थे। जहां उन्हें पांच युवक बैठे मिले, जब उन्होंने युवकों से कारण पूछा तो वह मनीष कुमार के साथ बहस करने लग गए। इसी दौरान एक युवक संदीप ने गोली चला दी जो एएसआई मनीष शर्मा को लगी। उन्होंने बताया कि आम लोगों की सहायता से आरोपी युवक संदीप को गिरफ्तार कर लिया गया और एएसआई मनीष शर्मा को हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां उनकी मौत हो गई।

एसपी गंगाराम पूनिया ने बताया कि आरोपी संदीप हिसार जिले के नारनौंद क्षेत्र का रहने वाला है जो हाल ही में पैरोल पर बाहर आया है। उन्होंने बताया कि जीआरपी हिसार की तरफ से पूरे मामले को लेकर अभियोग अंकित किया जा रहा है वहीं अन्य युवकों की तलाश जारी है। ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...